West Bengal: सीएम ममता बनर्जी ने कहा- अमित शाह को भाजपा शासित राज्यों में महिलाओं पर हमले नहीं दिखते
मुख्यमंत्री ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह संशोधित नागरिकता कानून के मुद्दे उठाकर देश के नागरिकों का अपमान कर रही है. उन्होंने कहा कि मतदान करने वाला हर व्यक्ति देश का नागरिक है. दो-दिवसीय यात्रा पर पश्चिम बंगाल पहुंचे शाह ने सिलीगुड़ी शहर में एक रैली में बृहस्पतिवार को कहा कि भाजपा सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस के ‘कुशासन’ के खिलाफ तब तक लड़ती रहेगी, जब तक उसे सत्ता से बाहर नहीं कर देगी.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बृहस्पतिवार को कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) भाजपा (BJP) शासित राज्यों में सांप्रदायिक हिंसा (Communal Violence) और महिलाओं पर हमलों को लेकर आंखें मूंदकर बंगाल की स्थिति के बारे में झूठ फैला रहे हैं. शाह फिलहाल पश्चिम बंगाल की यात्रा पर हैं. तृणमूल कांग्रेस (TMC) की प्रमुख बनर्जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से भिन्न, उनकी सरकार गैर-कानूनी गतिविधियों को अंजाम देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी, भले ही वे किसी भी राजनीतिक दल से जुड़े क्यों न हों. West Bengal: पश्चिम बंगाल में बदमाशों ने TMC पार्षद अनुपम दत्ता की गोली मारकर हत्या की, बाइक से आए थे चारों हमलावर
मुख्यमंत्री ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह संशोधित नागरिकता कानून के मुद्दे उठाकर देश के नागरिकों का अपमान कर रही है. उन्होंने कहा कि मतदान करने वाला हर व्यक्ति देश का नागरिक है.
दो-दिवसीय यात्रा पर पश्चिम बंगाल पहुंचे शाह ने सिलीगुड़ी शहर में एक रैली में बृहस्पतिवार को कहा कि भाजपा सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस के ‘कुशासन’ के खिलाफ तब तक लड़ती रहेगी, जब तक उसे सत्ता से बाहर नहीं कर देगी.
बनर्जी ने कहा, ‘‘अमित शाह क्या आप पश्चिम बंगाल के गृह मंत्री हैं, या पूरे देश के गृह मंत्री हैं? आपके कृत्यों से ऐसा लगता है कि आप केवल पश्चिम बंगाल के प्रति आसक्त हैं.’’
मुख्यमंत्री ने दावा किया कि केंद्र विभिन्न घटनाओं के बाद राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) और अन्य टीमों को पश्चिम बंगाल भेज रहा है, लेकिन दिल्ली के हिंसा प्रभावित जहांगीरपुरी और उत्तर प्रदेश में नहीं जहां महिलाओं पर कथित रूप से हमला किया जा रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘शाह केवल बंगाली और हिंदी भाषी समुदायों के बीच, हिंदुओं और मुसलमानों के बीच अलगाव उत्पन्न करना चाहते हैं। कृपया आग से नहीं खेलें.’’
सीमा सुरक्षा बल के कार्यक्रम में शाह ने कहा था कि स्थानीय प्रशासन के सहयोग के बिना घुसपैठ और तस्करी को रोकना मुश्किल है. इस बयान के जवाब में बनर्जी ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री को सीमा सुरक्षाकर्मियों को राज्य के अधिकारियों की अनदेखी करने के लिए नहीं कहना चाहिए था.
मुख्यमंत्री ने कहा कि बीएसएफ के प्रति उनके मन में बहुत ही इज्जत है. उन्होंने कहा, ‘‘आपकी (बीएसएफ की) ड्यूटी तस्करी और घुसपैठ रोकना है. आपकी ड्यूटी सीमा की रक्षा करना है.’’
कोरोना महामारी के खत्म होते ही सीएए लागू होने संबंधी शाह के बयान पर बनर्जी ने एक बार फिर सीएए और राष्ट्रीय नागरिकता पंजी (एनआरसी) के प्रति अपना विरोध प्रकट किया.
बनर्जी ने कहा, ‘‘शाह को पहले अपने भाजपा विधायकों/सांसदों की मांग पर अपनी प्रतिक्रिया देनी चाहिए जो पृथक नॉर्थ बंगाल चाहते हैं. बंगाल की जनता ऐसा कभी होने नहीं देगी.’’ एक सरकारी कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश से इतर, उनकी सरकार गैर-कानूनी गतिविधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करती है, राजनीतिक दल का रंग देखे बगैर.
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैं अपने पार्टी के सदस्यों को भी नहीं छोड़ती। यदि वे कोई गलती करते हैं, मैं उन्हें गिरफ्तार कराती हूं.’’ बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के आवास की शाह की यात्रा की खबरों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘इसमें हानि क्या है? वह (शाह) रसगुल्ला पसंद करते हैं और मैं सौरव से आग्रह करुंगी कि वह बड़ी मात्रा में रसगुल्ला रखें.’’ राष्ट्रपति चुनाव और एकीकृत उम्मीदवार की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘समय आने दीजिए. कुछ फैसला नहीं हुआ है.’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)