देश की खबरें | अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में कोविड-19 के सात नए मामले

पोर्ट ब्लेयर, सात अप्रैल अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के सात नए मामले सामने सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 5,123 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि ये नए मामले संक्रमितों के सम्पर्क में आए लोगों की पहचान के क्रम में सामने आए।

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में वायरस से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया और मृतक संख्या 62 बनी हुई है।

अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में नौ और लोगों के ठीक होने के बाद संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 5,010 हो गई।

उन्होंने बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश में अभी 51 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है।

उन्होंने बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश में कुल 12,772 स्वास्थ्य कर्मियों तथा अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों को कोविड-19 रोधी टीके लगाए गए हैं। वहीं, 45 साल से अधिक उम्र के 9,599 लोगों को टीके लग चुके हैं।

कोलकाता या चेन्नई से द्वीपसमूह में विमानों या जहाजों के जरिए पहुंचने वाले लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित ना होने की पुष्टि करने वाली रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य है।

अधिकारी ने कहा कि केन्द्र शासित प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति कुल मिलाकर नियंत्रण में है।

अंडमान-निकोबार द्वीप समूह प्रशासन ने अभी तक कुल 3,28,737 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की है। नमूनों के संक्रमित आने की दर यहां 1.56 प्रतिशत है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)