झारखंड में कोरोना वायरस से संक्रमण के सात नये मामले मिले, कुल संक्रमितों की संख्या 56 हुई

बृहस्पतिवार को सात और लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

जमात

रांची, 23 अप्रैल झारखंड की राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में

बृहस्पतिवार को सात और लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 56 हो गई है जिनमें से तीन लोगों की मौत हुई है जबकि नौ संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने इसकी जानकारी दी।

राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) के निदेशक डॉ. डीके सिंह ने

बताया कि हिंदपीढ़ी के सात लोगों को आज कोरोना संक्रमित पाया गया।

उन्होंने बताया कि आज रांची में संक्रमित पाये गये चारों लोगों को भी दिल्ली के निजामुद्दीन के मरकज से लौटे तबलीगी जमात के सदस्यों से संक्रमण हुआ है।

सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार को आए मामलों को मिलाकर अबतक रांची में कुल 35 लोग कोरोना संक्रमित पाये गए हैं। इसके अलावा बोकारो में 10, हजारीबाग में तीन, धनबाद और सिमडेगा में दो-दो, गिरिडीह, कोडरमा, गढ़वा तथा देवघर में एक-एक मामला सामने आया है।

झारखंड में मंगलवार को पांच कोरोना मरीजों को स्वस्थ घोषित कर दिया गया

जबकि इससे पूर्व सोमवार को भी चार संक्रमितों को स्वस्थ घोषित किया गया

था।

इस प्रकार राज्य में इस समय 44 कोरोना संक्रमितों का विभिन्न अस्पतालों

में इलाज चल रहा है।

, इन्दु

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\