जरुरी जानकारी | वैश्विक बाजारों में तेजी के साथ सेंसेक्स 887 अंक उछला, निफ्टी 17,150 अंक के पार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. शेयर बाजारों में पिछले दो कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर मंगलवार को विराम लगा और बीएसई सेंसेक्स में 887 अंकों का उछाल आया। वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के साथ सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाले आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी लि., एचडीएफसी बैंक और इन्फोसिस के शेयरों में बढ़त से बाजार में तेजी लौटी।

मुंबई, सात दिसंबर शेयर बाजारों में पिछले दो कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर मंगलवार को विराम लगा और बीएसई सेंसेक्स में 887 अंकों का उछाल आया। वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के साथ सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाले आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी लि., एचडीएफसी बैंक और इन्फोसिस के शेयरों में बढ़त से बाजार में तेजी लौटी।

विशेषज्ञों के अनुसार, कोविड-19 के नये स्वरूप ओमीक्रोन के एक अध्ययन के सामने आने के बाद वैश्विक शेयर बाजारों को कुछ राहत मिली है। अध्ययन में कहा गया है कि हालांकि यह तेजी से फैल रहा है, लेकिन इसका असर डेल्टा स्वरूप के मुकाबले हल्का है।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 886.51 अंक यानी 1.56 प्रतिशत की बढ़त के साथ 57,633.65 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार एनएसई निफ्टी 264.45 अंक यानी 1.56 प्रतिशत उछलकर 17,176.70 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के शेयरों में करीब चार प्रतिशत की तेजी के साथ सर्वाधिक लाभ में टाटा स्टील रही। इसके अलावा एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और बजाज फाइनेंस में प्रमुख रूप से तेजी रही।

दूसरी तरफ, एकमात्र एशियन पेंट्स में गिरावट रही।

आशिका स्टॉक ब्रोकिंग के शोध प्रमुख (खुदरा) अरिजीत मलाकर ने कहा, ‘‘वैश्विक स्तर पर सकारात्मक रुख के बीच दो दिन की गिरावट के बाद बाजार में तेजी लौटी। निवेशक गिरावट के बाद लिवाली की रणनीति का अनुपालन कर रहे हैं और सस्ती दर पर अच्छे शेयरों में खरीद कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि इसके अलावा कोविड-19 के नये स्वरूप ओमीक्रोन के एक अध्ययन के सामने आने के बाद वैश्विक बाजारों को कुछ राहत मिली है। अध्ययन में कहा गया है कि हालांकि यह तेजी से फैल रहा है, लेकिन इसका असर डेल्टा स्वरूप के मुकाबले हल्का है।

मलाकर ने कहा कि इसके अलावा भारतीय रिजर्व बैंक के नीतिगत दर को यथावत रखने की उम्मीद है। मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक के नतीजों की घोषणा बुधवार यानी आठ दिसंबर को होगी।

एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की लाभ में रहें।

यूरोप के प्रमुख बाजारों में भी दोपहर कारोबार के दौरान तेजी का रुख रहा।

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 2.26 प्रतिशत बढ़कर 74.73 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\