जरुरी जानकारी | सेंसेक्स 567 अंक की छलांग के साथ 66,000 अंक के पार, निफ्टी भी मजबूत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. सकारात्मक वैश्विक रुझान के बीच मंगलवार को स्थानीय शेयर बाजारों में वित्तीय, वाहन एवं सूचना प्रौद्योगिकी शेयरों में लिवाली का जोर रहने से दोनों मानक सूचकांक करीब एक प्रतिशत तक चढ़ गए।

मुंबई, 10 अक्टूबर सकारात्मक वैश्विक रुझान के बीच मंगलवार को स्थानीय शेयर बाजारों में वित्तीय, वाहन एवं सूचना प्रौद्योगिकी शेयरों में लिवाली का जोर रहने से दोनों मानक सूचकांक करीब एक प्रतिशत तक चढ़ गए।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 566.97 अंक यानी 0.87 प्रतिशत की छलांग लगाते हुए 66,079.36 पर बंद हुआ। सूचकांक 400 अंक की बढ़त के साथ खुला था और कारोबार के दौरान इसने 66,180.17 अंक के उच्च स्तर को भी छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 177.50 अंक यानी 0.91 प्रतिशत उछलकर 19,689.85 अंक पर बंद हुआ।

विश्लेषकों के अनुसार, इजराइल-हमास संघर्ष तेज होने के बावजूद अमेरिकी बॉन्ड के प्रतिफल में नरमी आने से ब्याज दर को लेकर संवेदनशील शेयरों में तेजी रही और इसने घरेलू बाजार को रफ्तार देने का काम किया।

इस तरह भारतीय बाजार सोमवार को लगे तगड़े झटके से उबरने में सफल रहे। एक दिन पहले इजराइल-हमास संघर्ष छिड़ने के बाद शेयर बाजारों में करीब एक प्रतिशत की गिरावट आई थी।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘भारतीय बाजार पिछले सत्र के नुकसान से पूरी तरह उबर गया। कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और फेडरल रिजर्व के अधिकारियों की नरम टिप्पणियों से बॉन्ड प्रतिफल गिरने से तेजी में मदद मिली।’’

नायर ने कहा कि घरेलू बाजार का ध्यान इस समय आने वाले कंपनियों के तिमाही नतीजों पर है, जिसमें कमाई को लेकर आशावादी नजरिया है।

सेंसेक्स के लाभ में रहने वाले शेयरों में भारती एयरटेल सबसे अधिक 2.9 प्रतिशत चढ़ गया। कोटक बैंक, टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, इन्फोसिस, एमएंडएम, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, एसबीआई और मारुति के शेयर भी लाभ में रहे।

दूसरी तरफ सिर्फ चार शेयर नुकसान में रहे जिनमें इंडसइंड बैंक, टीसीएस, टाइटन और एशियन पेंट्स शामिल हैं।

स्थिर ब्याज दरों की उम्मीद से वैश्विक बाजार आगे बढ़े। एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की एवं हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त के साथ बंद हुए।

यूरोप के अधिकांश बाजार करीब 1.5 प्रतिशत बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।

अमेरिकी डॉलर सूचकांक 0.24 प्रतिशत गिरकर 105.83 पर आ गया। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड की कीमतें 0.25 प्रतिशत घटकर 87.93 डॉलर प्रति बैरल पर आ गईं।

बीएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने 997.76 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिकवाली की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\