जरुरी जानकारी | सेमीकंडक्टर की कमी से सितंबर में यात्री वाहनों की बिक्री प्रभावित

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. वैश्विक स्तर पर सेमीकंडक्टर की कमी ने सितंबर में यात्री वाहनों की बिक्री को प्रभावित किया। मारुति सुजुकी, हुंदै और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसी प्रमुख वाहन विनिर्माता कंपनियों ने शुक्रवार को बिक्री में गिरावट की सूचना दी। किआ इंडिया और होंडा कार्स ने भी पिछले महीने थोक बिक्री में गिरावट दर्ज की।

नयी दिल्ली, एक अक्टूबर वैश्विक स्तर पर सेमीकंडक्टर की कमी ने सितंबर में यात्री वाहनों की बिक्री को प्रभावित किया। मारुति सुजुकी, हुंदै और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसी प्रमुख वाहन विनिर्माता कंपनियों ने शुक्रवार को बिक्री में गिरावट की सूचना दी। किआ इंडिया और होंडा कार्स ने भी पिछले महीने थोक बिक्री में गिरावट दर्ज की।

दूसरी तरफ, टाटा मोटर्स, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर, निसान और स्कोडा जैसी कार विनिर्माता कंपनियों की यात्री वाहनों की बिक्री आपूर्ति श्रृंखला की समस्याओं के बावजूद पिछले महीने बढ़ी है।

कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने कहा कि उसकी घरेलू बिक्री पिछले महीने 54.9 प्रतिशत घटकर 68,815 इकाई रह गई, जो सितंबर 2020 में 1,52,608 इकाई थी।

प्रमुख वाहन कंपनी ने कहा, ‘‘इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की कमी के कारण सितंबर 2021 में कंपनी की बिक्री पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा। कंपनी ने प्रतिकूल प्रभाव को सीमित करने के लिए सभी संभव उपाय किए।’’

इसी तरह, हुंदै मोटर इंडिया ने सेमीकंडक्टर की कमी के कारण सितंबर में थोक बिक्री में 34.2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की।

कंपनी ने कहा कि वाहनों की घरेलू बिक्री, सितंबर 2020 में 50,313 इकाइयों के मुकाबले 34.2 प्रतिशत घटकर 33,087 इकाई रह गई।

पिछले साल सितंबर में 9,600 इकाइयों के निर्यात की तुलना में इस बार कंपनी का निर्यात 34.3 प्रतिशत बढ़कर 12,704 इकाई हो गया।

वाहन बनाने वाली घरेलू कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि सितंबर के दौरान उसकी कुल थोक बिक्री सालाना आधार पर 21.73 फीसदी घटकर 28,112 इकाई रही।

कंपनी ने इससे पिछले वर्ष की इसी महीने में कुल 35,920 इकाइयों की बिक्री की थी।

वही सितंबर 2021 में कंपनी की यात्री वाहन बिक्री घरेलू बाजार में 12 प्रतिशत घटकर 13,134 इकाई रही, जो इससे पिछले वर्ष के सामान महीने में 14,857 इकाई थी।

महिंद्रा एंड महिंद्रा ऑटोमोटिव डिवीजन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विजय नाकरा ने एक बयान में कहा, “सेमीकंडक्टर की आपूर्ति की चुनौतियां वैश्विक स्तर पर वाहन उद्योग के लिए मुश्किलें खड़ी कर रही हैं। हमने इसके प्रभाव को कम करने के लिए कई कदम उठाए हैं और उचित स्थिति का प्रबंधन करने की दिशा में काम कर रहे हैं।"

वाहन विनिर्माता कंपनी किआ इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि इस वर्ष सितंबर में सालाना आधार पर उसकी थोक बिक्री 22.67 प्रतिशत घटकर 14,441 इकाई रही। कंपनी ने इससे पिछले वर्ष सितंबर में 18,676 इकाइयों की थोक बिक्री की थी।

कंपनी ने पिछले महीने सोनेट की 4,454 इकाई, सेल्टोस की 9,583 इकाई और कार्निवल की 404 इकाई डीलरों को बेची।

किआ इंडिया के उपाध्यक्ष और बिक्री और विपणन प्रमुख हरदीप सिंह बराड़ ने एक बयान में कहा, "हमारी टीम और भागीदारों के अथक प्रयासों से हमारे मजबूत उत्पादों ने हमें लंबे समय तक वैश्विक स्तर पर सेमीकंडक्टर की कमी के बावजूद देश में शीर्ष वाहन निर्माताओं में से एक के रूप में अपना मजबूत प्रदर्शन जारी रखने में सक्षम बनाया है।"

इसी तरह, होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने सितंबर में 6,765 इकाई की बिक्री के साथ घरेलू बिक्री में सालाना आधार पर 33.66 की गिरावट दर्ज की।

एचसीआईएल ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने सितंबर 2020 के दौरान घरेलू बाजार में 10,199 इकाइयां बेची थीं।

बयान में कहा गया कि सितंबर 2020 में 170 इकाइयों की तुलना में पिछले महीने निर्यात 2,964 इकाई रहा।

होंडा कार्स इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और निदेशक (विपणन और बिक्री) राजेश गोयल ने कहा, ‘‘मांग पक्ष में, बेहतर खरीद भाव के साथ बाजार में अच्छी गति है। हालांकि, चिप की कमी सहित आपूर्ति श्रृंखला बाधाएं, उद्योग के लिए अभी एक बड़ी चुनौती रही हैं, जिसने पिछले महीने के दौरान हमारे उत्पादन की मात्रा और निर्यात को प्रभावित किया।’’

वहीं टाटा मोटर्स ने शुक्रवार को कहा कि उसकी कुल घरेलू थोक बिक्री सितंबर में सालाना आधार पर 26 प्रतिशत बढ़कर 55,988 इकाई रही।

कंपनी ने सितंबर 2020 में अपने डीलर्स को कुल 44,410 इकाइयां भेजी थीं।

प्रमुख वाहन कंपनी ने कहा कि घरेलू बाजार में उसकी कुल यात्री वाहन बिक्री पिछले महीने 25,730 इकाई थी। जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 21,199 इकाई थी।

घरेलू बाजार में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 30,258 इकाई रही, जो सितंबर 2020 में 23,211 इकाइयों के मुकाबले 30 प्रतिशत अधिक है।

टाटा मोटर्स के अध्यक्ष (यात्री वाहन व्यापार इकाई) शैलेश चंद्रा ने कहा, "आने वाले त्योहारी सीजन में कारों और एसयूवी की मांग मजबूत रहने की उम्मीद है, हालांकि इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की आपूर्ति की स्थिति चुनौतीपूर्ण रह सकती है।"

टोयोटा किर्लोस्कर ने बताया कि सितंबर में उसकी घरेलू बिक्री 14 प्रतिशत बढ़कर 9,284 इकाई रही। कंपनी ने सितंबर 2020 में 8,116 वाहन बेचे थे।

कंपनी ने आमागी त्योहारी सत्र में मांग में बढ़ोतरी की उम्मीद जताई है।

निसान इंडिया ने कहा कि सितंबर में उसकी घरेलू थोक बिक्री तीन गुना बढ़कर 2,816 इकाई हो गई, जो पिछले साल के इसी महीने में 780 इकाई थी।

कंपनी ने कहा कि पिछले महीने उसका निर्यात 5,900 इकाई रहा, जो सितंबर 2020 में 211 इकाई था।

इसी तरह, स्कोडा ऑटो इंडिया ने शुक्रवार को बताया कि एसयूवी वाहन ‘कुशाक’ की अपनी नई पेशकश के साथ, सितंबर 2021 में उसकी बिक्री दोगुने से भी अधिक बढ़कर 3,027 इकाई हो पहुंच गयी।

एमजी मोटर इंडिया ने कहा कि सेमिकंडक्टर की कमी के कारण विनिर्माण संबंधी चुनौतियों के बावजूद सितंबर 2021 में उसकी खुदरा बिक्री 28 प्रतिशत बढ़कर 3,241 इकाई रही।

एमजी मोटर इंडिया ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 2,537 इकाइयों की बिक्री की थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\