देश की खबरें | सरपंच हत्या मामला: कांग्रेस ने मुंडे को महाराष्ट्र कैबिनेट से बाहर करने की मांग की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने सोमवार को बीड में हुई सरपंच की हत्या मामले की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता धनंजय मुंडे को राज्य मंत्रिपरिषद से बर्खास्त करने की मांग की।

परभणी, 23 दिसंबर कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने सोमवार को बीड में हुई सरपंच की हत्या मामले की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता धनंजय मुंडे को राज्य मंत्रिपरिषद से बर्खास्त करने की मांग की।

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि बीड से सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के विधायकों ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री और आरोपी व्यक्ति के बीच संबंध होने का आरोप लगाया है।

पटोले ने संवाददाताओं से कहा, "बीड से सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों ने पिछले सप्ताह विधानसभा में चर्चा के दौरान जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति और मंत्री (मुंडे) तथा कथित आरोपियों के बीच संबंधों को उजागर किया था।"

उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने बीड में माफिया के खिलाफ कार्रवाई न करके उन्हें मजबूत किया है।

पटोले ने कहा, "निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए मुंडे को मंत्रालय से हटाया जाना चाहिए।"

बीड के मासाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख का नौ दिसंबर को कथित तौर पर अपहरण करके प्रताड़ित करने के बाद हत्या कर दी गयी। पुलिस ने इस मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

गृह विभाग का प्रभार संभाल रहे फडणवीस ने सरपंच की कथित हत्या की न्यायिक जांच की घोषणा की है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\