जरुरी जानकारी | पिज़्ज़ा हट के भारतीय उपमहाद्वीप में प्रबंध निदेशक बने रोहन पेवेकर

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. अमेरिका स्थित त्वरित सेवा रेस्तरां क्षेत्र की प्रमुख कंपनी यम! ब्रांड्स ने भारतीय उपमहाद्वीप में पिज्जा हट के प्रबंध निदेशक (एमडी) के रूप में रोहन पेवेकर को नियुक्त किया है।

नयी दिल्ली, 18 सितंबर अमेरिका स्थित त्वरित सेवा रेस्तरां क्षेत्र की प्रमुख कंपनी यम! ब्रांड्स ने भारतीय उपमहाद्वीप में पिज्जा हट के प्रबंध निदेशक (एमडी) के रूप में रोहन पेवेकर को नियुक्त किया है।

कंपनी ने बुधवार को पेवेकर की नियुक्ति की घोषणा की।

यम! ब्रांड्स रेस्तरां शृंखलाओं- केएफसी, पिज़्ज़ा हट, टाको बेल और द हैबिट बर्गर ग्रिल की मूल कंपनी है।

कंपनी ने बयान में कहा कि पेवेकर गुरुग्राम में रहेंगे और भारत, नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका और मालदीव में पिज़्ज़ा हट के परिचालन का नेतृत्व करेंगे।

यम! ब्रांड्स ने कहा कि पेवेकर इस क्षेत्र में पिज़्ज़ा हट के विस्तार के अगले चरण की अगुवाई करेंगे।

भारतीय प्रबंध संस्थान-कोलकाता (आईआईएम-के) और व्हार्टन स्कूल के पूर्व छात्र पेवेकर पिज़्ज़ा हट से पिछले चार साल से जुड़े हुए हैं। वह अभी कंपनी में मुख्य रणनीति एवं वित्त अधिकारी के तौर पर सेवाएं दे रहे थे।

पेवेकर ने कहा, “भारतीय खाद्य सेवा उद्योग दहाई अंक की वृद्धि देख रहा है, और हम इस गति का लाभ उठाने की अच्छी स्थिति में हैं।”

पिज़्ज़ा हट के भारत के 200 से ज़्यादा शहरों में करीब 900 रेस्तरां हैं। यह भारत में अपने फ्रेंचाइजी साझेदारों- देवयानी इंटरनेशनल और सैफायर फूड्स इंडिया के साथ मिलकर काम करती है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\