देश की खबरें | रियो ओलंपिक में ‘परिपक्व’ नहीं थे लेकिन तोक्यो ओलंपिक के लिए टीम काफी मजबूत: सविता
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महिला हॉकी टीम की गोलकीपर सविता के मुताबिक 2016 रियो ओलंपिक में टीम के पास अनुभव की कमी थी लेकिन पिछले चार वर्षों में भारत एक प्रतिस्पर्धी टीम में बदल गया है और अगले साल के तोक्यो खेलों में उनके पास इतिहास रचने का अच्छा मौका होगा।
नयी दिल्ली, 18 जुलाई महिला हॉकी टीम की गोलकीपर सविता के मुताबिक 2016 रियो ओलंपिक में टीम के पास अनुभव की कमी थी लेकिन पिछले चार वर्षों में भारत एक प्रतिस्पर्धी टीम में बदल गया है और अगले साल के तोक्यो खेलों में उनके पास इतिहास रचने का अच्छा मौका होगा।
भारतीय महिला हॉकी टीम ने 36 साल के अंतराल के बाद रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करके इतिहास रचा था। टीम की यह खुशी हालांकि ज्यादा लंबे समय तक बरकरार नहीं रही क्योंकि वे ग्रुप चरण से ही बाहर हो गये थे।
हॉकी इंडिया की विज्ञप्ति के मुताबिक सविता ने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि उस समय हमारी टीम अनुभवहीन थी और हमने कुछ गलतियां की थीं। अब हमारे पास अधिक मजबूत टीम है और मुझे यकीन है कि हम रियो की असफलता को पीछे छोड़ने में कामयाब होंगे। ओलंपिक खेलों का अनुभव निश्चित रूप से तोक्यो में हमारे काम आयेगा।’’
इस 30 साल की गोलकीपर ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमारे पास तोक्यो ओलंपिक में इतिहास बनाने का शानदार मौका है। टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का शानदार मिश्रण है। हमने हाल के दिनों में शीर्ष टीमों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा की है और हमें अपनी क्षमताओं पर दृढ़ विश्वास है। अगर हम अपनी क्षमता से खेलते हैं तो निश्चित रूप से अगले साल ओलंपिक में भारत के लिए पदक जीतेंगे।’’
यह भी पढ़े | Flood in Bihar: बिहार की नदियों में उफान जारी, बाढ़ से 30 प्रखंड प्रभावित.
रियो ओलंपिक में टीम का हिस्सा रही हरियाणा की इस खिलाड़ी ने कहा, ‘‘ हमने 2016 ओलंपिक के बाद निश्चित रूप से अपने खेल में बदलाव किया है। हमने पिछले चार वर्षों में शानदार जीत दर्ज की है जिसमें एशिया कप 2017 और एफआईएच महिला सीरीज का हिरोशिमा 2019 में हुआ फाइनल शामिल हैं।’’
सविता ने कहा, ‘‘ हमारे लिए घरेलू दर्शकों के सामने एफआईएच ओलंपिक क्वालीफायर 2019 के जरिये तोक्यो ओलंपिक का टिकट हासिल करना शानदार था।’’
रियो ओलंपिक के अनुभव के बारे में उन्होंने कहा कि टीम 36 साल बाद इसके लिए क्वालीफाई कर काफी रोमांचित थी।
उन्होंने कहा, ‘‘ किसी भी खिलाड़ी के लिए ओलंपिक हमेशा शीर्ष टूर्नामेंट होगा। हम सभी का सपना न केवल प्रतियोगिता में भाग लेना है, बल्कि अपने देश के लिए पदक जीतना भी है। 2016 में रियो ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करना शानदार था।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)