देश की खबरें | जेएनयू परिसर में छात्रों के दो समूहों के बीच झड़प पर सुरक्षा शाखा से मांगी गयी रिपोर्ट

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के परिसर में छात्रों के दो समूहों के बीच हाथापाई के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन के अधिकारियों ने सुरक्षा शाखा को आवश्यक कदम उठाने और घटना पर विस्तृत रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है।

नयी दिल्ली, 11 नवंबर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के परिसर में छात्रों के दो समूहों के बीच हाथापाई के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन के अधिकारियों ने सुरक्षा शाखा को आवश्यक कदम उठाने और घटना पर विस्तृत रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है।

दरअसल, बृहस्पतिवार को नर्मदा छात्रावास के पास हुई हाथापाई की यह घटना एक दिन पहले एक जन्मदिन की पार्टी में हुई घटनाओं का नतीजा थी।

पुलिस ने इस घटना के संबंध में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की हैं। पुलिस के अनुसार हाथापाई में दो छात्र घायल हो गए, जबकि विश्वविद्यालय के सूत्रों ने दावा किया कि केवल एक छात्र घायल हुआ है।

जेएनयू प्रशासन की ओर से बृहस्पतिवार रात को जारी एक बयान के मुताबिक विश्वविद्यालय प्रशासन ने परिसर में किसी भी प्रकार की हिंसा के प्रति कतई नहीं बर्दाश्त करने वाली नीति के अपने संकल्प को दोहराया और छात्रों से हिंसा का सहारा लेने से बचने की अपील की।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा, ‘‘ विश्वविद्यालय प्रशासन के संज्ञान में आया है कि निजी रंजिश को लेकर परिसर में छात्रों के दो समूहों के बीच हाथापाई हो गई। जेएनयू प्राधिकरण ने मामले को गंभीरता से लेते हुए डीन ऑफ स्टूडेंट्स और सुरक्षा शाखा को आवश्यक कदम उठाने और घटना पर विस्तृत रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। ’’

इस घटना के कथित वीडियो क्लिप सोशल मीडिया मंच पर आए, जिनमें कुछ छात्रों को परिसर में हाथों में लाठी लिए भागते हुए देखा जा सकता है।

एक वीडियो क्लिप में मास्क पहने कुछ छात्रों को लाठियों के साथ देखा गया था। उनमें से एक ने जेएनयू की ‘स्वेटशर्ट’ पहन रखी थी। पुलिस ने कहा कि वे वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि करेंगे। विश्वविद्यालय के सूत्रों के साथ-साथ पुलिस ने कहा कि घटना में कोई राजनीतिक समूह शामिल नहीं था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\