जरुरी जानकारी | रिलायंस रिटेल ने केकेआर को 1.71 करोड़ शेयर आवंटित कर जुटाए 2,069.50 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली, 24 सितंबर रिलायंस इंडस्ट्रीज की खुदरा इकाई रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) को अपनी हिस्सेदारी बिक्री के लिए वैश्विक निवेश फर्म केकेआर से 2,069.50 करोड़ रुपये मिले है। कंपनी ने केकेआर को 1.71 इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं।

शेयर आवंटन के बाद आरआरवीएल में केकेआर की शेयर हिस्सेदारी 1.17 प्रतिशत से बढ़कर 1.42 प्रतिशत हो गई है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शनिवार को शेयर बाजार को बताया, “आरआरवीएल को आज एलिसम एशिया होल्डिंग्स-2 प्राइवेट लिमिटेड से 2,069.50 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त हुई और केकेआर को 1,71,58,752 इक्विटी शेयर आवंटित किए गए।”

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने इसी महीने लगभग 8.36 लाख करोड़ रुपये के मूल्यांकन पर आरआरवीएल में 0.25 प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी के लिए केकेआर के 2,069.50 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की थी।

केकेआर के पास 30 जून, 2023 तक प्रबंधन के तहत लगभग 519 अरब डॉलर की संपत्तियां थीं। केकेआर का गठन 1976 में हुआ था।

इससे पहले इसी महीने रिलायंस इंडस्ट्रीज को 8.278 लाख करोड़ रुपये के मूल्यांकन पर आरआरवीएल में एक प्रतिशत हिस्सेदारी बिक्री के लिए कतर निवेश प्राधिकरण से 8,278 करोड़ रुपये मिले थे।

आरआरवीएल ने 2020 में 10.09 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए वैश्विक निजी इक्विटी कोषों से 47,265 करोड़ रुपये (लगभग 6.4 अरब डॉलर) जुटाए थे। उस समय कंपनी का मूल्यांकन 4.2 लाख करोड़ रुपये से अधिक था।

यह उस समय क्षेत्र में सबसे बड़ा धन जुटाने का सौदा था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)