देश की खबरें | लखनऊ हवाई अड्डे पर आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए किया गया पूर्वाभ्यास

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीसीएसआईए) पर बुधवार को द्विवार्षिक हवाई अड्डा आपातकालीन अभ्यास (एफएसएईई) का आयोजन किया गया। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।

लखनऊ, 27 नवंबर लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीसीएसआईए) पर बुधवार को द्विवार्षिक हवाई अड्डा आपातकालीन अभ्यास (एफएसएईई) का आयोजन किया गया। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।

विज्ञप्ति के अनुसार पूर्ण पैमाने पर आयोजित ‘हवाई अड्डा आपातकालीन अभ्यास (साहस- 2024) सफल रहा।

इसमें कहा गया है कि इस महत्वपूर्ण अभ्यास का उद्देश्य लखनऊ हवाई अड्डे की आपातकालीन प्रतिक्रिया क्षमताओं और अंतर-एजेंसी समन्वय का परीक्षण करना और उसे बढ़ाना था। नियामक प्राधिकरणों के साथ-साथ लखनऊ जिला प्रशासन और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल ने मिलकर इसका आयोजन किया।

इस अभ्यास में एक कृत्रिम परिस्थिति बनायी गयी जिसमें 101 यात्रियों के साथ कोलकाता से लखनऊ जा रही ‘एक्सवाईजेड एयरलाइंस’ की उड़ान एबीसी-123 के दोनों इंजन फेल हो गए और रनवे 27 पर टैक्सीवे के पास उसमें आग लग गई।

अभ्यास के तहत ‘‘क्रैश फायर टेंडर’ ने टैक्सीवे के पास विमान की आग बुझाई तथा विमान में सवार यात्रियों को बचा लिया गया। यह अभ्यास सुबह 10:57 बजे शुरू हुआ और दोपहर में 12:06 बजे समाप्त हुआ।

विज्ञप्ति में कहा गया कि हवाई अड्डा बचाव और अग्निशमन टीम (एआरएफएफ), जिला प्रशासन, अस्पताल, सीआईएसएफ, भारतीय वायु सेना, एसडीआरएफ, पुलिस, अग्निशमन विभाग, एयरलाइंस, सीमा शुल्क, आव्रजन सहित विभिन्न आंतरिक और बाहरी एजेंसियों ने अभ्यास में भाग लिया।

जफर

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\