देश की खबरें | राजनाथ ने भारतीय वायुसेना के रडार स्टेशन का दौरा किया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक प्रमुख रडार स्टेशन में भारतीय वायुसेना की एकीकृत वायु कमान एवं नियंत्रण प्रणाली (आईएसीसीएस) के संचालन का सोमवार को निरीक्षण किया।

नयी दिल्ली, 29 अगस्त रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक प्रमुख रडार स्टेशन में भारतीय वायुसेना की एकीकृत वायु कमान एवं नियंत्रण प्रणाली (आईएसीसीएस) के संचालन का सोमवार को निरीक्षण किया।

आईएसीसीएस वायुसेना के नेटवर्क कौशल की ओर बढ़ने के लिए अहम है तथा उसके अभियानों में बेहद सहायक है।

रक्षा मंत्रालय ने रडार स्टेशन के स्थान की जानकारी दिए बिना एक बयान में कहा, ‘‘रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज भारतीय वायुसेना के प्रमुख रडार स्टेशन का दौरा किया जहां उन्होंने एकीकृत वायु कमान एवं नियंत्रण प्रणाली के कामकाज का निरीक्षण किया।’’

मंत्रालय ने कहा, ‘‘इस प्रणाली की क्षमताएं अपने उपयोगकर्ताओं को स्थिति के अनुसार व्यापक रूप से चौकन्ना बनाती हैं, जो भारतीय वायुसेना के ‘सेंसर-टू-शूटर लूप’ को कम करती हैं। इस मजबूत प्रणाली के कामकाज में विशेषताएं निर्मित हैं जो देश में इसके सहज संचालन को सक्षम बनाती हैं।’’

वायुसेना प्रमुख एअर मार्शल वी आर चौधरी भी इस दौरान मौजूद थे।

मंत्रालय के अनुसार, सिंह के समक्ष देशभर के विभिन्न स्थानों पर नेटवर्क संबंधी विभिन्न कामकाज का प्रदर्शन किया गया। इसने कहा, ‘‘इनमें लड़ाकू, मालवाहक तथा रिमोट संचालित विमानों के कामकाज में तालमेल शामिल रहा।’’

रक्षा मंत्री को शांतिकाल के कमान एवं नियंत्रण कामकाज के बारे में भी अवगत कराया गया जिसमें दैनिक आधार पर अहम इलाकों की हवाई रक्षा सुनिश्चित करना शामिल है।

सिंह ने अपने भाषण में देशभर के हवाई क्षेत्र को सुरक्षित रखने के लिए वायु योद्धाओं की तारीफ की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\