देश की खबरें | राजस्थान के 350 अरब अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की संभावना : दीया कुमारी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने रविवार को कहा कि राज्य के अगले पांच वर्षों में 350 अरब अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की संभावना है।
जयपुर, छह अक्टूबर राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने रविवार को कहा कि राज्य के अगले पांच वर्षों में 350 अरब अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की संभावना है।
दीया कुमारी ने कहा कि राज्य में सोना, लोहा, पेट्रोलियम और हाल ही में खोजे गए लिथियम भंडार सहित प्रचुर मात्रा में प्राकृतिक संसाधन उपलब्ध हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अगले पांच वर्षों में पांच लाख से अधिक नौकरियां पैदा करने, बुनियादी ढांचे में सुधार करने और पर्यावरण की दृष्टि से टिकाऊ ऊर्जा और डिजिटल शासन को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।
उपमुख्यमंत्री ने रविवार को जयपुर में इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स के राजस्थान राज्य कार्यालय के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही।
उन्होंने कहा कि इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स (आईसीसी) आज देश के सबसे पुराने और सबसे सक्रिय और दूरदर्शी चैंबर्स में से एक है।
इस अवसर पर आईसीसी-राजस्थान राज्य कार्यालय की नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ. जयश्री पेरीवाल ने कहा कि राज्य और राष्ट्र दोनों की आर्थिक दृष्टि को साकार करने में चैंबर की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है। आईसीसी राज्य और केंद्र सरकार दोनों के साथ साझेदारी करके इस भूमिका को पूरा करने का प्रयास करेगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)