जयपुर, 10 मार्च राजस्थान में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के कुछ इलाकों में बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में मेघ गर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई। चित्तौड़गढ़ के बेगू में सर्वाधिक 3 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई। वहीं भीलवाड़ा के बिजोलिया में 2 सेंटीमीटर, कोटा के मंडला में 1 सेंटीमीटर, चूरू के सुजानगढ़ में एक सेंटीमीटर, नागौर के मकराना में एक सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई।
उन्होंने बताया कि अजमेर में 2.7 मिलीमीटर, डबोक में 2.2 मिलीमीटर, जयपुर में 0.6 मिलीलीटर, बारां के अंता में 0.5 मिलीमीटर, सीकर बूंदी में बूंदाबांदी दर्ज की गई।
उन्होंने बताया कि राज्य के अधिकांश इलाकों में बुधवार रात का तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस से लेकर 19.6 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। वहीं बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस से लेकर 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को बाड़मेर में अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस और अलवर में 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि आगामी 48 घंटे के बाद राज्य के ज्यादातर स्थानों पर अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है। इस दौरान जोधपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)