देश की खबरें | राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश, कई जिलों में बारिश की संभावना
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान के कुछ हिस्सों में मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई, वहीं राज्य के कई जिलों में आज और कल बारिश होने का अनुमान लगाया गया है ।
जयपुर, तीन अप्रैल राजस्थान के कुछ हिस्सों में मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई, वहीं राज्य के कई जिलों में आज और कल बारिश होने का अनुमान लगाया गया है ।
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे तक श्रीगंगानगर के करणपुर में चार मिलीमीटर, श्रीगंगानगर में 2.5 मिलीमीटर, बीकानेर के खाजूवाला में दो मिलीमीटर, झुंझुनूं में दो मिलीमीटर, सीकर के दांतारामगढ़ और रामगढ़ शेखाटन और श्रीगंगानगर में 1-1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
जयपुर मौसम केन्द्र के प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आज पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र बना हुआ है।
उन्होंने बताया कि आज बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, नागौर जिलों के ज्यादातर भागों में व जोधपुर, अजमेर व जयपुर संभाग के क्षेत्रों में कहीं-कहीं मध्यम से तीव्र मेघ गर्जन के साथ अचानक तेज हवाएं व हल्के से मध्यम बारिश होने की प्रबल संभावना है।
उन्होंने बताया कि मंगलवार को विक्षोभ के प्रभाव से अजमेर, जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग के जिलों में कहीं-कहीं मेघ गर्जन व हल्की बारिश के रूप में जारी रहेगा। शर्मा ने बताया कि बुधवार से उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग को छोड़कर शेष भागों में आंधी बारिश की गतिविधियों में कमी होने की संभावना है।
विभाग के अनुसार पिछले घंटों के दौरान राज्य में अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस से लेकर 36 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया वहीं न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस से लेकर 22.9 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)