देश की खबरें | पंजाब : प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने पानी की बौछार की
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केंद्र सरकार द्वारा कांग्रेस नेताओं को कथित तौर पर ‘‘निशाना’’बनाने के लिए ‘‘अलोकतांत्रिक’’ तरीकों का इस्तेमाल करने के खिलाफ बृहस्पतिवार को यहां राजभवन के सामने जाकर प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहे पार्टी कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने पानी की बौछार की।
चंडीगढ़, 16 जून केंद्र सरकार द्वारा कांग्रेस नेताओं को कथित तौर पर ‘‘निशाना’’बनाने के लिए ‘‘अलोकतांत्रिक’’ तरीकों का इस्तेमाल करने के खिलाफ बृहस्पतिवार को यहां राजभवन के सामने जाकर प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहे पार्टी कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने पानी की बौछार की।
कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता चंडीगढ़ के सेक्टर-15 स्थित कांग्रेस के राज्य मुख्यालय के समक्ष जमा हुए। वहां से उन्होंने पैदल ही राजभवन जाने की कोशिश की जो करीब चार से पांच किलोमीटर दूर स्थित है। हालांकि, पुलिस ने उन्हें जल्द ही रोक दिया।
पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा, राज्य युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बरिंदर सिंह और कई विधायक इस प्रदर्शन में शामिल रहे। पुलिस ने मार्च के पूरे रास्ते में जगह-जगह अवरोध लगाए थे और जब कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इन अवरोधकों को पार करने की कोशिश की तो उन्हें तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारें छोड़ी गई। उन्हें कुछ समय के लिए हिरासत में भी रखा गया।
मार्च में हिस्सा लेने से पहले वड़िंग ने संवाददाताओं से कहा कि केंद्र सरकार पार्टी नेताओं को निशाना बनाने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोंग कर ‘‘अलोकतांत्रिक तरीका’’अपना रही है।
उन्होंने नेशनल हेराल्ड से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी से लगातार हो रही पूछताछ को लेकर भाजपा नीत सरकार पर निशाना साधा।
वड़िंग ने कहा कि जिस तरह से राष्ट्रीय राजधानी स्थित कांग्रेस के मुख्यालय में दिल्ली पुलिस बुधवार को दाखिल हुई और कई सदस्यों की कथित पिटाई की, वह स्तब्ध करने वाली है।
उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि यह केवल बदले की ही राजनीति है जिसे देश ने पहले कभी नहीं देखा। इस तरह की घटनाएं पाकिस्तान में देखी जा सकती थी, लेकिन यहां नहीं।’’
वहीं दिल्ली पुलिस ने आरोपों से इंकार करते हुए उन्हें ‘‘पूरी तरह से झूठ’’ करार दिया है।
वड़िंग ने दावा किया कि राहुल गांधी जन महत्व के विभिन्न मुद्दों को उठा रहे हैं, इसलिए उन्हें ‘‘निशाना’’ बनाया जा रहा है।
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘केंद्र प्रवर्तन निदेशालय, सतर्कता,सीबीआई का दुरुपयोग राजनीतिक विरोधियों को निशाना बनाने के लिए कर रहा है। लेकिन हम सरकार को बता देना चाहते हैं कि हम उनके इन हथकंडों से नहीं झुकेंगे और जनता के मुद्दों को उठाएंगे और लड़ेंगे।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)