देश की खबरें | ओडिशा के जाजपुर में निषेधाज्ञा लागू

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जाजपुर जिला प्रशासन ने धर्मशाला से विधायक हिमांशु शेखर साहू पर कथित हमले के बाद शहर में निषेधाज्ञा लागू कर दी है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

जाजपुर (ओडिशा), 25 नवंबर जाजपुर जिला प्रशासन ने धर्मशाला से विधायक हिमांशु शेखर साहू पर कथित हमले के बाद शहर में निषेधाज्ञा लागू कर दी है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि 20 नवंबर की शाम साहू पर हुए हमले से जिले में तनाव की स्थिति पैदा हो गई और जाजपुर पुलिस थाना क्षेत्र तथा नगर निगम के अंतर्गत बिराजा हाट क्षेत्र में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है।

पुलिस प्रशासन ने रविवार को जिला मुख्यालय शहर में ‘फ्लैग मार्च’ निकाला। पूर्वी रेंज के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) सत्यजीत नाइक, जाजपुर के जिलाध्यक्ष पी. अन्वेषा रेड्डी और पुलिस अधीक्षक (एसपी) यश प्रताप श्रीमल समेत पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने शांति की अपील की है।

शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए रणनीतिक रूप से पुलिस बल की 28 प्लाटून की तैनात की गई हैं।

धर्मशाला विधायक पर हमले और बिराजा हाट की घटनाओं के सिलसिले में कम से कम 19 लोगों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया है। चार विशेष दस्ते बनाए गए हैं और वे घटनाओं में शामिल अन्य लोगों को गिरफ्तार करने के लिए अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रहे हैं।

रेड्डी ने कहा कि वह बिराजा हाट के सभी हितधारकों की एक बैठक बुलाएंगी और जिला प्रशासन सौहार्दपूर्ण समाधान का प्रयास करेगा ताकि बिराजा परिक्रमा परियोजना को प्रभावित किए बिना सब कुछ सुचारू रूप से चल सके।

इस बीच, अपराध जांच विभाग (सीआईडी) की टीम जाजपुर पहुंचीं और विधायक पर कथित हमले, बिराजा हाट मुद्दे पर सड़क अवरोध तथा जाजपुर टाउन पुलिस थाने के सामने विरोध प्रदर्शन से संबंधित मामले की जांच शुरू कर दी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\