देश की खबरें | पश्चिम बंगाल विधानसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पश्चिम बंगाल विधानसभा की कार्यवाही अनेक दिवंगत हस्तियों को श्रद्धांजलि देने के बाद मंगलवार तक स्थगित कर दी गई।
कोलकाता, 25 नवंबर पश्चिम बंगाल विधानसभा की कार्यवाही अनेक दिवंगत हस्तियों को श्रद्धांजलि देने के बाद मंगलवार तक स्थगित कर दी गई।
विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत सोमवार को हुई और यह 10 दिसंबर तक चलेगा। छह दिसंबर को सदन की बैठक नहीं होगी और उस दिन तृणमूल कांग्रेस ‘बाबरी मस्जिद विध्वंस दिवस’ मनाएगी।
विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने सदन की कार्यवाही मंगलवार पूर्वाह्नन 11 बजे तक स्थगित करने की घोषणा की।
सदन में माकपा सांसद सीताराम येचुरी, भाजपा के पूर्व सांसद कुणाल हेम्ब्राम, उद्योगपति रतन टाटा, तृणमूल कांग्रेस सदस्य हाजी शेख नूरूल इस्लाम और रंगकर्मी मनोज मित्रा समेत 12 प्रख्यात हस्तियों के निधन की सूचना दी गई और सदस्यों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
संसदीय कार्य मंत्री सोवनदेब चटर्जी ने कहा कि सत्र के दौरान केंद्र के प्रस्तावित वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 का विरोध करने वाले प्रस्ताव सहित कई मुद्दों को लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत राज्य सरकार को धन जारी करने में केंद्र सरकार की भूमिका पर चर्चा होगी।
विधानसभा के सूत्रों ने बताया कि बच्चों की शिक्षा, स्कूल छोड़ने वालों, कक्षा के घंटों और अन्य संबंधित मुद्दों के बारे में एक निजी विधेयक भी प्रस्तुत किया गया है और इस पर चर्चा हो सकती है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)