विदेश की खबरें | राष्ट्रपति ट्रंप ने ‘व्हाइट हाउस’ में इफ्तार का आयोजन किया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उनका प्रशासन मुस्लिम समुदाय से किए गए अपने वादों को पूरा कर रहा है और ‘‘पश्चिम एशिया में स्थायी शांति स्थापित करने के लिए अथक कूटनीतिक प्रयासों में लगा हुआ है।’’

विदेश की खबरें | राष्ट्रपति ट्रंप ने ‘व्हाइट हाउस’ में इफ्तार का आयोजन किया
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

न्यूयॉर्क, 28 मार्च अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उनका प्रशासन मुस्लिम समुदाय से किए गए अपने वादों को पूरा कर रहा है और ‘‘पश्चिम एशिया में स्थायी शांति स्थापित करने के लिए अथक कूटनीतिक प्रयासों में लगा हुआ है।’’

ट्रंप ने बृहस्पतिवार को ‘व्हाइट हाउस’ (अमेरिका के राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास एवं कार्यालय) में वार्षिक इफ्तार रात्रिभोज की मेजबानी करते हुए ये टिप्पणियां कीं। साथ ही उन्होंने 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में उनका समर्थन करने वाले ‘लाखों मुस्लिम-अमेरिकियों’ का भी शुक्रिया अदा किया।

ट्रंप ने कहा, ‘‘यह रमजान का पवित्र महीना है और मैं अपने मुस्लिम दोस्तों से कहना चाहता हूं - रमजान मुबारक।’’

‘व्हाइट हाउस’ के कार्यक्रम में मुस्लिम समुदाय के नेता, राजनयिक और सरकारी अधिकारी शामिल हुए।

ट्रंप ने भोजन से पहले एक संक्षिप्त संबोधन में कहा, ‘‘नवंबर में मुस्लिम समुदाय हमारे साथ था - और जब तक मैं राष्ट्रपति हूं, मैं आपके साथ रहूंगा। मुझे लगता है कि आप भी यह जानते हैं।’’

ट्रंप ने अपने मेहमानों से कहा, ‘‘हम मुस्लिम समुदाय से किए गए अपने वादे हर दिन निभा रहे हैं। मेरा प्रशासन ऐतिहासिक अब्राहम समझौते के आधार पर पश्चिम एशिया में स्थायी शांति स्थापित करने के लिए अथक कूटनीतिक प्रयासों में लगा हुआ है, जिसके बारे में सभी कहते थे कि यह असंभव होगा।’’

उन्होंने कहा ‘‘हमारे पास चार महान देश हैं और अब्राहम समझौते के महत्व के बावजूद कुछ नहीं हुआ लेकिन मुझे लगता है कि यह बहुत जल्दी पूरा होने वाला है। ’’

अब्राहम समझौते उन समझौतों की एक श्रृंखला है जो संबंधों को सामान्य बनाने के लिए राष्ट्रपति पद पर ट्रंप के पिछले कार्यकाल के दौरान इज़राइल और कई अरब देशों के बीच हुए थे।

यह इफ्तार रात्रिभोज ऐसे समय में हुआ जब पश्चिम एशिया में इज़राइल और हमास के बीच युद्ध छिड़ा हुआ है।

ट्रंप ने कहा, ‘‘पवित्र महीने के दौरान मुसलमान रोजाना सुबह से शाम तक रोजा रखते हैं और नमाज तथा ईश्वर के प्रति समर्पण पर अपना ध्यान केंद्रित करते हैं। फिर वे हर रात अपने परिवार और दोस्तों से मिलते हैं और इफ़्तार के साथ अपना रोजा खोलते हुए सर्वशक्तिमान को धन्यवाद देते हैं। हम सभी पूरी दुनिया के लिए शांति की कामना कर रहे हैं।’’

राष्ट्रपति ट्रंप 2018 में पहली बार इफ़्तार का आयोजन किया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

निष्पक्ष जांच को तैयार: पहलगाम आतंकी हमले पर पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ

KKR vs PBKS, Kolkata Weather Forecast: कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स TATA IPL 2025 मैच पर बारिश का साया? जानिए कोलकाता के मौसम का हाल

Bihar: कटिहार में शराब तस्कर को छुड़ाने के लिए थाने पर असामाजिक तत्वों का हमला, पुलिस ने आत्मरक्षार्थ की फायरिंग

'नेशनल गवर्नमेंट क्लाउड' में तकनीकी गड़बड़ी से प्रभावित आईटी सेवाएं हो रहीं बहाल: सुप्रीम कोर्ट

\