देश की खबरें | तेलंगाना में मुनूगोडे विधानसभा उपचुनाव में कल मतदान की तैयारी पूरी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. तेलंगाना में मुनूगोडे विधानसभा उपचुनाव के लिए बृहस्पतिवार को मतदान होगा और यह चुनावी मुकाबला सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस), विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के लिए अहम है।
हैदराबाद, दो नवंबर तेलंगाना में मुनूगोडे विधानसभा उपचुनाव के लिए बृहस्पतिवार को मतदान होगा और यह चुनावी मुकाबला सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस), विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के लिए अहम है।
सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। इस निर्वाचन क्षेत्र में 2.41 लाख से अधिक मतदाता एवं 298 मतदान केंद्र हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने राज्य पुलिस के 3366 कर्मियों और केंद्रीय सुरक्षाबलों की 15 कंपनियों की तैनाती समेत चुनाव के लिए व्यापक प्रबंध किये हैं तथा मतदान केंद्रों से वेब प्रसारण भी किया जाएगा।
कांग्रेस विधायक कोमतिरेड्डी राजगोपाल रेड्डी के विधानसभा से इस्तीफा देने के कारण इस सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है। कोमतिरेड्डी ने विधानसभा एवं पार्टी से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गये थे और वह फिर इस उपचुनाव में मैदान में हैं।
इस उपचुनाव में 47 उम्मीदवार मैदान में है लेकिन मुख्य मुकाबला राजगोपाल रेड्डी, टीआरएस के पूर्व विधायक कुसुकुंतला प्रभाकर रेड्डी और कांग्रेस की पी श्रवंती के बीच दिखने की उम्मीद है।
यह उपचुनाव राजनीतिक दृष्टि से अहम है क्योंकि उसके नतीजे अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राज्य की राजनीति के भविष्य पर असर डाल सकते हैं।
हाल में अपना नाम बदलकर भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) करने वाली टीआरएस का उद्देश्य यहां बड़ी जीत के साथ राज्य की राजनीति में अपने दबदबे को दिखाना और राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ना है।
इस बीच, भाजपा को मुनूगोडे विधानसभा उपचुनाव में जीत से टीआरएस के विकल्प के तौर पर उभरने की अपनी योजना में बल मिलने की उम्मीद है। पिछले दो वर्ष में दुब्बक और हुजुराबाद विधानसभा उपचुनावों तथा वृहद हैदरबाद नगर निगम (जीएचएमसी) चुनावों में जीत से पार्टी का मनोबल ऊंचा है।
बहरहाल, कांग्रेस के लिए 2014 और 2018 के विधानसभा चुनावों और उसके बाद उपचुनावों में बेहद खराब प्रदर्शन के बाद यह एक तरह से ‘करो या मरो’ का मुकाबला है। अगर कांग्रेस हार जाती है तो यह उसके लिए दोहरी मार होगी क्योंकि मुनूगोडे में अभी उसका विधायक है।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने उपचुनाव टीआरएस को समर्थन देने की घोषणा की है। इससे वह जीत को लेकर उत्साहित है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)