देश की खबरें | जमीन हड़पने से जुड़े पीएमएलए मामले में झारखंड में आईएएस अधिकारी व अन्य के परिसरों पर छापे
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित रूप से जमीन हड़पने के एक मामले में धनशोधन संबंधी जांच के सिलसिले में बृहस्पतिवार को झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल में कई ठिकानों पर छापेमारी की, जिनमें भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के एक अधिकारी से संबंधित परिसर भी शामिल हैं। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
रांची, 13 अप्रैल प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित रूप से जमीन हड़पने के एक मामले में धनशोधन संबंधी जांच के सिलसिले में बृहस्पतिवार को झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल में कई ठिकानों पर छापेमारी की, जिनमें भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के एक अधिकारी से संबंधित परिसर भी शामिल हैं। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि तीनों राज्यों में कुल 22 ठिकानों पर छापेमारी की गई और झारखंड कैडर के आईएएस अधिकारी छवि रंजन के परिसर पर भी छापे मारे गए। रंजन पहले झारखंड की राजधानी रांची में उपायुक्त के तौर पर पदस्थ थे।
सूत्रों के मुताबिक, कुछ निजी व्यक्तियों और राज्य सरकार के कुछ अन्य अधिकारियों से जुड़े परिसरों की भी तलाशी ली गई। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत की गई और एजेंसी रक्षा भूमि सहित कथित जमीन हड़पने के मामलों की जांच कर रही है।
भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने जानना चाहा कि ईडी की ताजा कार्रवाई के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन क्या कार्रवाई करेंगे।
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मरांडी ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, क्या आप भूमि घोटालेबाज आईएएस छवि रंजन की जांच रिपोर्ट पर कार्रवाई करेंगे, उन्हें निलंबित करेंगे और मुकदमा चलाएंगे, या आप तब तक इंतजार करेंगे जब तक आप भी इस मामले में फंस नहीं जाते?’’
उन्होंने आरोप लगाया कि ''जांच एजेंसियों के सामने मुंह खोलने और अपनी लूट का राज खोलने के लिए कई सरकारी और गैर सरकारी आरोपी सरकारी गवाह बनने की कतार में हैं।’’
यह दूसरा मामला है जब झारखंड कैडर का कोई आईएएस अधिकारी ईडी की जांच के दायरे में आया है। पिछले साल ईडी ने धनशोधन के एक मामले में आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के खिलाफ छापेमारी करने के बाद गिरफ्तार किया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)