देश की खबरें | आतंकवाद से संबंधित मामलों में राजौरी और उधमपुर में पुलिस की छापेमारी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पुलिस ने आतंकवाद से संबंधित अलग-अलग मामलों के सिलसिले में सोमवार को जम्मू कश्मीर के राजौरी और उधमपुर जिले में कई स्थानों पर व्यापक छापेमारी की।
जम्मू, 25 नवंबर पुलिस ने आतंकवाद से संबंधित अलग-अलग मामलों के सिलसिले में सोमवार को जम्मू कश्मीर के राजौरी और उधमपुर जिले में कई स्थानों पर व्यापक छापेमारी की।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि 2013 में थानामंडी पुलिस थाने और इस वर्ष राजौरी पुलिस थाने में दर्ज मामलों की जांच के तहत राजौरी के थानामंडी, धरहाल, कालाकोट और मंजाकोट क्षेत्रों में छापेमारी की गई।
उन्होंने कहा कि दोनों मामले सीमावर्ती जिले में सक्रिय एक आतंकवादी नेटवर्क से संबंधित हैं, जो जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) एवं लश्कर-ए-तैयबा जैसे प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों से जुड़ा है, जो आतंकवाद से संबंधित गतिविधियों को शुरू करने के लिए ‘ओवरग्राउंड वर्कर्स’ (ओजीडब्ल्यू) को सक्रिय करने की कोशिश कर रहा है।
प्रवक्ता ने कहा कि छापेमारी के दौरान इससे संबंधित सामग्री और दस्तावेज बरामद किए गए और जब्त किए गए।
उन्होंने बताया कि आतंकवादी तत्वों पर कार्रवाई जारी रखते हुए पुलिस ने उधमपुर जिले के राय चक, कदवाह, पोनारा, लौधरा और सांग सहित बसंतगढ़ क्षेत्र में कई स्थानों पर व्यापक तलाशी ली।
ये छापेमारी इस साल की शुरुआत में बसंतगढ़ पुलिस थाने में दर्ज आतंकवाद से संबंधित मामले की जांच के तहत की गई।
प्रवक्ता ने बताया कि जिन स्थानों पर छापेमारी की गई, उनमें जांच किये जा रहे मामले में शामिल व्यक्तियों से जुड़े संदिग्ध व्यक्तियों के आवास और अन्य परिसर शामिल हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)