जरुरी जानकारी | पॉकेट एफएम का घाटा 2023-24 में 21 प्रतिशत घटकर 165 करोड़ रुपये पर
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. कहानियों को ‘ऑडियो’ रूप में पेश करने वाली मनोरंजन कंपनी पॉकेट एफएम का वैश्विक स्तर पर नुकसान बीते वित्त वर्ष 2023-24 में 21 प्रतिशत घटकर 165 करोड़ रुपये रहा।
नयी दिल्ली, 27 नवंबर कहानियों को ‘ऑडियो’ रूप में पेश करने वाली मनोरंजन कंपनी पॉकेट एफएम का वैश्विक स्तर पर नुकसान बीते वित्त वर्ष 2023-24 में 21 प्रतिशत घटकर 165 करोड़ रुपये रहा।
इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी को 208 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
पॉकेट एफएम ने बुधवार को बयान में कहा कि कंपनी की वैश्विक आय वित्त वर्ष 2023-24 में कई गुना बढ़कर 1,052 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 176 करोड़ रुपये थी।
कंपनी का विज्ञापन राजस्व आलोच्य वित्त वर्ष में बढ़कर 89.34 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले 2022-23 में 12.5 करोड़ रुपये था।
पॉकेट एफएम ने कहा कि कंपनी का कमाई की तुलना में खर्च का अनुपात कम हुआ है और यह 2.18 से घटकर 1.16 पर आ गया है। यह बताता है कि कंपनी मुनाफे की ओर कदम बढ़ा रही है।
पॉकेट एफ एम के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) अनुराग शर्मा ने कहा, ‘‘ये नतीजे मनोरंजन उद्योग को नये सिरे से परिभाषित करने के हमारे अथक प्रयासों का प्रमाण हैं। एआई (कृत्रिम मेधा) का लाभ उठाते हुए हम न केवल परिचालन दक्षता बढ़ा रहे हैं, बल्कि ‘कंटेंट’ की बेहतर तरीके से डिलिवरी भी कर रहे हैं।’’
बयान के अनुसार, 75,000 से अधिक ऑडियो श्रृंखला की पेशकश करने वाले पॉकेट एफएम के पास 20 करोड़ से अधिक श्रोताओं का वैश्विक समुदाय है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)