खेल की खबरें | पाकिस्तान ने तीसरे दिन 124 रन की बढ़त हासिल की
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. पाकिस्तानी टीम पहली पारी में 36 रन से पिछड़ रही थी। दिन का खेल खत्म होने तक उसने 124 रन की बढ़त बना ली और उसके पांच विकेट बाकी हैं। बाबर 54 रन और फहीम अशरफ 12 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।
पाकिस्तानी टीम पहली पारी में 36 रन से पिछड़ रही थी। दिन का खेल खत्म होने तक उसने 124 रन की बढ़त बना ली और उसके पांच विकेट बाकी हैं। बाबर 54 रन और फहीम अशरफ 12 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।
जब बारिश शुरू हुई तब आजम 28 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे जिसके बाद दो घंटे का खेल बर्बाद हुआ और वह अंतिम सत्र तक बल्लेबाजी कर रहे थे।
वह मोहम्मद रिजवान के साथ पांचवें विकेट के लिये लंबी साझेदारी की ओर बढ़ रहे थे लेकिन जेसन होल्डर ने शानदार लेग कटर से 56 रन की भागीदारी का अंत किया।
पाकिस्तान ने तब तक 85 रन की बढ़त हासिल कर ली थी। लेकिन बाबर और फहीम ने संयम से खेलते हुए अच्छी बल्लेबाजी की और स्टंप तक पांचवें विकेट के लिये 39 रन जोड़ लिये थे।
बाबर ने 117 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और फहीम अब तक 12 रन के लिये 79 गेंदों का सामना कर चुके हैं।
वेस्टइंडीज ने इस दौरान फहीम को आउट करने का मौका गंवाया जो जब चार रन पर थे तो कायेल मेयर्स की गेंद पर जर्मेन ब्लैकवुड ने उनका कैच छोड़ दिया था।
सबीना पार्क की पिच अब भी तेज गेंदबाजों को मदद कर रही है और 200 रन से ज्यादा की बढ़त का पीछा करना मुश्किल होगा।
सुबह वेस्टइंडीज पहली पारी में केवल दो रन ही जोड़ सकी थी जिसने आठ विकेट पर 251 रन पर खेलना शुरू किया था। दोनों विकेट शाहीन अफरीदी ने झटके।
पहली पारी में 217 रन पर सिमटी पाकिस्तानी टीम ने दूसरी पारी के तीसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज इमरान बट का विकेट गंवा दिया, तब बोर्ड पर केवल एक ही रन था।
लेकिन अजहर अली (23) ने आबिद अली (34) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिये 55 रन की भागीदारी कर टीम को संभाला। पाकिस्तान ने 26वें ओवर में आबिद और फवद आलम दोनों के विकेट गंवा दिये। दोनों के विकेट जेडन सील्स ने लिये।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)