देश की खबरें | सीजीएल प्रश्नपत्र लीक मामले में झारखंड विधानसभा में विपक्ष का हंगामा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. झारखंड विधानसभा में बजट सत्र के दूसरे दिन सोमवार को हंगामे की स्थिति देखने को मिली।

रांची, 26 फरवरी झारखंड विधानसभा में बजट सत्र के दूसरे दिन सोमवार को हंगामे की स्थिति देखने को मिली।

सदन में भाजपा के नेतृत्व वाले विपक्ष ने पिछले महीने संयुक्त स्नातक स्तरीय (सीजीएल) परीक्षा के प्रश्नपत्र के लीक होने के मामले में सीबीआई जांच की मांग पर जोर दिया।

पूर्वाह्न11 बजे जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, भाजपा के विधायक आसन के समीप आ गए और प्रश्नकाल बाधित हुआ।

भाजपा के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण ने झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की सीजीएल परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने का मुद्दा उठाया।

नारायण ने कहा, ‘‘प्रश्नपत्र 25 लाख और 30 लाख रुपये में बेचे गये, जो बेहद गंभीर है। सरकार ने एसआईटी का गठन किया है और जेएसएससी के चेयरमैन ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, लेकिन इससे मकसद हल नहीं होगा। प्रशासन को सरगना को पकड़ने की जरूरत है। इसलिए मेरा अनुरोध है कि मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए।’’

सरकार के मंत्री आलमगीर आलम ने जवाब देते हुए कहा कि झारखंड सरकार ने इस मुद्दे का संज्ञान लिया है।

हालांकि, विपक्ष के नेता अमर बउरी ने एसआईटी जांच दब जाने की आशंका जताई है।

उन्होंने कहा, ‘‘सरकार को सीबीआई जांच का डर है। वह अपने लोगों को बचाना चाहती है।’’

हंगामा जारी रहने पर विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने भाजपा विधायकों से अपनी सीटों पर जाने का आग्रह किया, लेकिन उन्होंने नारेबाजी जारी रखी।

इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने बैठक को दोपहर 12.30 बजे तक स्थगित कर दिया। इसके बाद कार्यवाही दोबारा शुरू हो सकी।

इससे पहले भाजपा विधायकों ने इसी मुद्दे पर विधानसभा के प्रवेश द्वार के पास प्रदर्शन किया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\