देश की खबरें | एक जंगल में एक ही शेर रहता है: दिग्विजय ने सिंधिया को दिया जवाब
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के 'टाइगर अभी जिंदा है' वाले बयान पर शुक्रवार को जवाबी हमला करते हुए कहा कि 'एक जंगल में एक ही शेर रहता है'।
भोपाल, तीन जुलाई वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के 'टाइगर अभी जिंदा है' वाले बयान पर शुक्रवार को जवाबी हमला करते हुए कहा कि 'एक जंगल में एक ही शेर रहता है'।
इसके अलावा, राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने अपने अतीत को याद करते हुए कहा कि जब शेरों का शिकार प्रतिबंधित नहीं था, तब वह ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता माधवराव सिंधिया के साथ शेरों का शिकार किया करते थे।
उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिपरिषद विस्तार के एक दिन बाद सिंधिया पर यह तंज कसा है। इस मंत्रिपरिषद विस्तार में कांग्रेस छोड़ भाजपा में मार्च में शामिल हुए सिंधिया के समर्थकों को बड़ी तादात में जगह मिली है।
मालूम हो कि मंत्रिपरिषद के विस्तार के बाद मीडिया से बात करते हुए सिंधिया ने कांग्रेस पर अपना एवं अपने समर्थकों की छबि खराब करने का आरोप लगाते हुए बृहस्पतिवार को कहा था, ''कांग्रेस को मैं पूर्ण रुप से जवाब दूंगा और इसमें कोई दो राय नहीं है। पर अभी इतना ही कहना चाहता हूं मैं, खासकर कमलनाथ जी को और दिग्विजय सिंह जी को कि 'टाइगर अभी जिंदा है'।''
यह भी पढ़े | Good News!!! ICMR 15 अगस्त तक कोविड वैक्सीन लॉन्च करेगा.
इसके जवाब में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय ने कहा, ''समय बड़ा बलवान। भाजपा का भविष्य!! ना जाने इस मंत्रिपरिषद विस्तार ने कितने भाजपा के 'टाइगर' ज़िंदा कर दिये। देखते जाइये।''
उन्होंने आगे लिखा, ''शेर का सही चरित्र आप जानते हैं? एक जंगल में एक ही शेर रहता है!''
दिग्विजय ने एक अन्य ट्वीट में सिंधिया पर तंज कसते हुए कहा, ''जब शिकार प्रतिबंधित नहीं था, तब मैं और श्रीमंत माधवराव सिंधिया जी शेर का शिकार किया करते थे। इंदिरा जी के वाइल्डलाइफ़ कंज़र्वेशन एक्ट लाने के बाद से मैं अब सिर्फ शेर को कैमरे में उतारता हूँ।''
रावत
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)