जरुरी जानकारी | ओएनजीसी ने शिवसागर में आवासीय परिसर खोला

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी आयल एवं नेचुरल गैस कार्पोरेशन (ओएनजीसी) ने असम के शिवसागर जिले में अपने कंपनी के पैसे से स्थापित मल्टी स्पेशियल्टी अस्पताल में एक आवासीय परिसर का निर्माण किया है।

नयी दिल्ली, 23 फरवरी सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी आयल एवं नेचुरल गैस कार्पोरेशन (ओएनजीसी) ने असम के शिवसागर जिले में अपने कंपनी के पैसे से स्थापित मल्टी स्पेशियल्टी अस्पताल में एक आवासीय परिसर का निर्माण किया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि ओएनजीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक शशि शंकर ने राजाबाड़ी में सिउ-का-फा अस्पताल के आवासीय भवन का उद्घाटन किया।

लगभग 10 करोड़ रुपये की लागत से बना आवासीय ब्लॉक, 300-बेड की मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल परियोजना का हिस्सा है जिसे ओएनजीसी ने अपनी सामानजिक दायित्व योजना (सीएसआर) के तहत स्थापित किया। कंपनी ने इसके लिए कुल 313 करोड़ रुपये की वित्त सहायता दी है।

इसमें कहा गया है, ‘‘भूतल के अलावा छह-मंजिला आवासीय परिसर में चिकित्सकों के लिए 24 पूरी तरह से सुसज्जित क्वार्टर हैं।’’ ओएनजीसी बोर्ड ने ओएनजीसी फाउंडेशन के माध्यम से तीन चरणों में 300 बिस्तरों वाले मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल की स्थापना के लिए स्वीकृति प्रदान की।

डॉ बाबासाहेब अंबेडकर वैद्यक प्रतिष्ठान को एक निर्माण प्रबंधन और संचालन भागीदार के रूप में संलग्नित किया गया है। पहले चरण के 67 बेड वाले अस्पात का उद्घाटन एक मार्च, 2019 को पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा किया गया था।

एक वर्ष में, 33,000 से अधिक लोग पहले ही स्वास्थ्य सुविधा से लाभान्वित हो चुके हैं, जिनमें से 6800 डायलिसिस की की जरूरत वाले रोगी थे। परियोजना का दूसरा चरण पूरा होने के नजदीक है और सितंबर 2021 तक चालू होने वाला है।

बयान में कहा गया है कि ओएनजीसी की यह सीएसआर परियोजना ऐसे जरूरतमंद स्थानीय लोगों के लिए एक संजीवनी केन्द्र बन गई है, जिन्हें पहले बुनियादी चिकित्सा के लिए भी 90 किलोमीटर दूर डिब्रूगढ़ जाना पड़ता था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\