देश की खबरें | किसिंजर के निधन पर थरूर ने कहा: लंबे जीवन का लाभ है कि लोग पुराने बयानों व कार्यों को याद नहीं रखते

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री हेनरी किसिंजर का 100 साल की उम्र में निधन होने के बाद बृहस्पतिवार को कहा कि लंबी जिंदगी का यह फायदा होता है कि लोग आपके पुराने बयानों और कार्यों को याद नहीं रखते।

नयी दिल्ली, 30 नवंबर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री हेनरी किसिंजर का 100 साल की उम्र में निधन होने के बाद बृहस्पतिवार को कहा कि लंबी जिंदगी का यह फायदा होता है कि लोग आपके पुराने बयानों और कार्यों को याद नहीं रखते।

उन्होंने इस बात को भी याद किया कि कैसे पूर्व अमेरिकी राजनयिक किसिंजर बाद में अमेरिका-भारत संबंधों के सबसे प्रमुख समर्थक बन गए थे, जबकि वह 1971 में अमेरिका के पाकिस्तान की ओर झुकाव के सूत्रधार थे।

अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री हेनरी किसिंजर (100) का बुधवार को निधन हो गया। किसिंजर ने अमेरिका के दो राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन और गेराल्ड फोर्ड के कार्यकाल में अपनी सेवाएं दी थीं।

थरूर ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘एक असाधारण जीवन का अंत। हेनरी किसिंजर वास्तव में एक निर्णायक और ध्रुवीकरण वाले व्यक्तित्व थे। न्यूयॉर्क में कुछ वर्षों तक उनके साथ मेरा संबंध रहा, एक दूसरे को पहले नाम से पुकारते थे। मैं अब भी आश्चर्यचकित था कि 1971 में पाकिस्तान की ओर अमेरिका के झुकाव के सूत्रधार ‘हेनरी’ इस तरह से कैसे बदल सकते हैं।’’

उनका कहना था, ‘‘लंबा जीवन इसमें मददगार होता है क्योंकि लोग आपके पहले के बयानों और कार्यों को याद नहीं रखते।’’

हक

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\