देश की खबरें | ओडिशा सरकार ने हाथियों की अप्राकृतिक मौत से जुड़े मामलों की जांच के आदेश दिए

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. ओडिशा के वन मंत्री गणेश राम सिंहखुंटिया ने लगभग 60 जंगली हाथियों की अप्राकृतिक मौत पर चिंता जाहिर करते हुए उक्त मामलों की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं।

भुवनेश्वर, तीन नवंबर ओडिशा के वन मंत्री गणेश राम सिंहखुंटिया ने लगभग 60 जंगली हाथियों की अप्राकृतिक मौत पर चिंता जाहिर करते हुए उक्त मामलों की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं।

रविवार को जारी एक बयान में बताया गया कि सिंहखुंटिया ने इस संबंध में अतिरिक्त मुख्य सचिव (वन) सत्यव्रत साहू को पत्र लिखा है।

वन मंत्री ने हाथियों की अप्राकृतिक मौत से जुड़े मामलों की संभागवार गहन जांच के आदेश दिए हैं और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

उन्होंने इस मामले की एक महीने की भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए भी कहा है।

बयान के अनुसार, मंत्री ने इस मामले पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसी मौतों को रोकने के लिए अतिरिक्त निगरानी की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हाथियों की अप्राकृतिक मौत को रोकने के लिए विभिन्न कदम उठा रही है।

वन मंत्री ने कहा, “हाथियों की सुरक्षा के लिए सुरक्षात्मक उपायों के साथ सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के वास्ते अधिकारियों के अधिक सावधानी और ईमानदारी बरतने की आवश्यकता है।”

उन्होंने कहा, “इस मामले को प्राथमिकता दी जानी चाहिए और दोषी अधिकारियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए।”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\