देश की खबरें | ओडिशा : चक्रवात ‘मिगजॉम’ के सोमवार को गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने सक्रिय चक्रवाती तूफान ‘मिगजॉम’ के सोमवार तक गंभीर चक्रवाती तूफानी में बदलने की संभावना है। ‘मिगजॉम’ के प्रभाव की वजह से ओडिशा राज्य के कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश हुई। भारत मौसम विज्ञान (आईएमडी) विभाग ने यह जानकारी दी।
भुवनेश्वर, चार दिसंबर बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने सक्रिय चक्रवाती तूफान ‘मिगजॉम’ के सोमवार तक गंभीर चक्रवाती तूफानी में बदलने की संभावना है। ‘मिगजॉम’ के प्रभाव की वजह से ओडिशा राज्य के कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश हुई। भारत मौसम विज्ञान (आईएमडी) विभाग ने यह जानकारी दी।
विभाग ने ओडिशा के पांच दक्षिणी जिले मलकानगिरी, कोरापुट, रायगढ़, गजपति और गंजम जिलों को अलर्ट पर रखा है।
आईएमडी ने सोमवार को सात सेमी से ग्यारह सेमी बारिश को लेकर 'येलो अलर्ट' चेतावनी जारी की है, वहीं पांच दिसंबर को इन क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश की संभावना को लेकर 'ऑरेंज अलर्ट' चेतावनी जारी की गई।
मौसम एजेंसी ने कहा कि कम दबाव क्षेत्र के कारण बनी प्रणाली पिछले छह घंटों के दौरान दस किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ी और चेन्नई से लगभग 110 किमी पूर्व-उत्तर-पूर्व, नेल्लोर से 190 किलोमीटर दक्षिणपूर्व, पुडुचेरी से 210 किलोमीटर उत्तरपूर्व में, बापटला से 310 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व और मछलीपट्टनम से 330 किलोमीटर दक्षिणपूर्व में केंद्रित थी।
विभाग ने कहा कि इसके उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और सोमवार तक एक गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है।
बुलेटिन में कहा गया है, ‘‘इसके बाद यह उत्तर की ओर दक्षिणी आंध्र प्रदेश तट के लगभग समानांतर एवं करीब बढ़ेगा तथा पांच दिसंबर को पूर्वाह्न में 90-100 से 110 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से एक चक्रवाती तूफान के रूप में नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच दक्षिण आंध्र प्रदेश तट पर पहुंचेगा।’’
मौसम विभाग ने छह दिसंबर को गंजम, गजपति, पुरी, नयागढ़, खोरधा, कटक, जगतसिंहपुर, कंधमाल, कोरापुट, मलकानगिरी और रायगढ़ जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट चेतावनी जारी की है।
विभाग की ओर से मछुआरों को चार से छह दिसंबर के दौरान ओडिशा तट के आसपास गहरे समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है।
एक अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार की सलाह के अनुसार किसानों ने अपनी खड़ी पकी फसलों की कटाई शुरू कर दी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)