जरुरी जानकारी | एनटीपीसी ने ओडिशा में हरित हाइड्रोजन परिवहन योजना के लिए समझौते किए
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी ने ओडिशा में हरित हाइड्रोजन परिवहन योजना के लिए ग्रिडको लि. और सीआरयूटी (कैपिटल रिजन अर्बन ट्रांसपोर्ट) के साथ एक शुरूआती समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
नयी दिल्ली, 23 दिसंबर सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी ने ओडिशा में हरित हाइड्रोजन परिवहन योजना के लिए ग्रिडको लि. और सीआरयूटी (कैपिटल रिजन अर्बन ट्रांसपोर्ट) के साथ एक शुरूआती समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
एनटीपीसी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि उसने ओडिशा सरकार के उपक्रम ग्रिडको (पूर्व में ग्रिड कॉरपोरेशन आफ ओडिशा) और सीआरयूटी के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन का उद्देश्य ओडिशा में हरित ऊर्जा प्रौद्योगिकियों, विशेष रूप से हरित हाइड्रोजन परिवहन योजना को आगे बढ़ाना है।
एमओयू के मुताबिक, एनटीपीसी छोटी एवं लंबी दूरी के लिए हाइड्रोजन बसें चलाने के साथ भुवनेश्वर में एक हरित हाइड्रोजन ईंधन स्टेशन भी स्थापित करेगी।
इससे डीजल पर चलने वाली बसों पर निर्भरता कम होगी और उन्हें चरणबद्ध ढंग से हटाने में मदद मिलेगी। इसके साथ कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी।
एनटीपीसी पिछले दो साल से सूरत में हरित हाइड्रोजन मिश्रण परियोजना का संचालन कर रही है। इसके अलावा कंपनी ने लेह, ग्रेटर नोएडा और गुजरात के कांडला में भी परिवहन के क्षेत्र में इसी तरह की पहल की है।
बिजली उत्पादक कंपनी विशाखापत्तनम में हरित हाइड्रोजन केंद्र भी विकसित कर रही है। कंपनी का वर्ष 2032 तक 60,000 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता स्थापित करने का लक्ष्य है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)