विदेश की खबरें | अब चीन की यात्रा ‘बहुत दूर की बात नहीं’: ट्रंप
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. ट्रंप ने यह बात ‘व्हाइट हाउस’ (अमेरिका के राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास एवं कार्यालय) में फिलीपीन के राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर से मुलाकात के दौरान की।
ट्रंप ने यह बात ‘व्हाइट हाउस’ (अमेरिका के राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास एवं कार्यालय) में फिलीपीन के राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर से मुलाकात के दौरान की।
इस मुलाकात के दौरान ट्रंप ने फिलीपीन के साथ ‘‘बेहतरीन सैन्य संबंधों’’ की प्रशंसा की। अमेरिका हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन के बढ़ते प्रभाव को कम करना चाहता है।
इसके बावजूद ट्रंप ने कहा कि अमेरिका ‘‘चीन के साथ बहुत अच्छे से तालमेल बिठा रहा है। हमारे रिश्ते बेहद अच्छे हैं।’’
ट्रंप ने साथ ही कहा कि चीन की यात्रा अब संभवत: ‘‘बहुत दूर की बात नहीं’’ है।
उन्होंने यह भी कहा कि चीन ने अमेरिका को दुर्लभ धातुओं से बने चुंबक बड़ी मात्रा में भेजना फिर से शुरू कर दिया है जिनका इस्तेमाल आईफोन और इलेक्ट्रिक गाड़ियों जैसे अन्य अत्याधुनिक उत्पादों में होता है।
ट्रंप के दोबारा सत्ता में आने के बाद से उनके और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच मुलाकात को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)