देश की खबरें | नोएडा पुलिस ने जीएसटी फर्जीवाड़े में शामिल इनामी बदमाश को ओडिशा से गिरफ्तार किया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. फर्जी कंपनियों के जरिये जालसाजी से इनपुट टैक्स क्रेडिट लेकर सरकार के राजस्व को करोड़ों रुपये का नुकसान पहुंचाने वाले गिरोह के एक आरोपी को नोएडा पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
नोएडा, 12 अगस्त फर्जी कंपनियों के जरिये जालसाजी से इनपुट टैक्स क्रेडिट लेकर सरकार के राजस्व को करोड़ों रुपये का नुकसान पहुंचाने वाले गिरोह के एक आरोपी को नोएडा पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। आरोपी के कब्जे से फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड और एक मोबाइल बरामद हुआ है।
अपर पुलिस उपायुक्त मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) फर्जीवाड़े में लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी की जा रही है। जांच के दौरान पता चला था कि ओडिशा के नौपारा का रहने वाला परमेश्वर नायक (38) लोगों से उनका आधार कार्ड और पैन कार्ड ले लेता था और इसके एवज में वह पांच सौ से एक हजार रुपये कार्ड धारकों को देता था।
उन्होंने बताया कि इन्हीं कागजातों का इस्तेमाल करते हुए विभिन्न पतों पर फर्जी कंपनी और फर्म तैयार की जाती थी।
उन्होंने बताया कि परमेश्वर नायक की गिरफ्तारी के लिए बीते कई माह से पुलिस की टीम दबिश दे रही थीं पर सफलता नहीं मिल पा रही थी। मिश्र ने बताया कि सोमवार को आरोपी को ओडिश के नौपारा में उसके निवास स्थान से पकड़ लिया गया।
मिश्र ने बताया कि जीएसटी फर्जीवाड़े में इससे पहले 48 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि गिरोह में शामिल कई अन्य आरोपी अब भी फरार हैं और नोएडा पुलिस की चार टीम दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत अन्य संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)