खेल की खबरें | न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान पर शिकंजा कसा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. न्यूजीलैंड ने मैच के तीसरे दिन मंगलवार को लंच तक तीन विकेट 400 रन बनाये थे। उस समय विलियमसन 153 और निकोल्स 138 रन पर खेल रहे थे। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिये 329 रन जोड़े हैं जो न्यूजीलैंड की तरफ से किसी भी देश के खिलाफ नया रिकार्ड है।
न्यूजीलैंड ने मैच के तीसरे दिन मंगलवार को लंच तक तीन विकेट 400 रन बनाये थे। उस समय विलियमसन 153 और निकोल्स 138 रन पर खेल रहे थे। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिये 329 रन जोड़े हैं जो न्यूजीलैंड की तरफ से किसी भी देश के खिलाफ नया रिकार्ड है।
न्यूजीलैंड ने सुबह तीन विकेट पर 286 रन से आगे खेलना शुरू किया। तब वह पाकिस्तान के पहली पारी के 297 रन से केवल 11 रन दूर था। विलियमसन ने मंगलवार को ही अपना 24वां टेस्ट शतक पूरा कर दिया था। उन्होंने 112 रन और निकोल्स ने पिंडली की चोट के बावजूद 89 रन से पारी आगे बढ़ायी।
निकोल्स ने 212 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया। दूसरे दिन दो जीवनदान पाने वाले निकोल्स को तीसरे दिन भी पाकिस्तान के क्षेत्ररक्षकों ने दो मौके दिये। अजहर अली और नसीम शाह ने उनके कैच छोड़े।
विलियमसन ने 123वें रन पर पहुंचते ही टेस्ट क्रिकेट में 7000 रन पूरे किये। वह रोस टेलर (7,379) और स्टीफन फ्लेमिंग (7,172) के बाद इस मुकाम पर पहुंचने वाले न्यूजीलैंड के तीसरे बल्लेबाज हैं।
इसके बाद विलियमसन और निकोल्स ने न्यूजीलैंड की तरफ से चौथे विकेट की साझेदारी का नया रिकार्ड बनाया। इससे पहले का रिकार्ड टेलर और जेसी राइडर के नाम पर था जो उन्होंने 2009 में भारत के खिलाफ नेपियर में बनाया था।
न्यूजीलैंड दो मैचों की श्रृंखला में अभी 1-0 से आगे है।
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)