World Cup 2023: न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड को 323 रन का दिया मजबूत लक्ष्य

विल यंग, रचिन रविंद्र और टॉम लैथम के अर्धशतक से न्यूजीलैंड ने आईसीसी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट विश्व कप में सोमवार को यहां नीदरलैंड के खिलाफ सात विकेट पर 322 रन बनाए।

न्यूजीलैंड (Photo Credits: Twitter)

हैदराबाद, 9 अक्टूबर विल यंग, रचिन रविंद्र और टॉम लैथम के अर्धशतक से न्यूजीलैंड ने आईसीसी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट विश्व कप में सोमवार को यहां नीदरलैंड के खिलाफ सात विकेट पर 322 रन बनाए. टॉस हार बल्लेबाजी करने उतरे न्यूजीलैंड ने यंग (80 गेंद में 70 रन) और रविंद्र (51 गेंद में 51 रन) के बीच दूसरे विकेट की 77 रन की साझेदारी से अच्छा मंच तैयार किया. कप्तान लैथम ने अंत में 46 गेंद में 53 रन की पारी खेलकर टीम का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाया. नीदरलैंड के गेंदबाजों ने हालांकि धीमी पिच पर अपनी गेंदबाजी से प्रभावित भी किया.

पारी की शुरुआत में ही नीदरलैंड के गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाजों को लगातार तीन मेडन ओवर डाले. यंग ने चौथे ओवर में रेयान क्लेन पर दो चौके जड़कर न्यूजीलैंड का खाता खोला. डेवोन कॉनवे (32) ने क्लेन के साथ गेंदबाजी का आगाज करने वाले स्पिनर आर्यन दत्त पर लांग ऑन पर छक्का मारा. कॉनवे हालांकि रन गति बढ़ाने के प्रयास में बाएं हाथ के स्पिनर रोलोफ वान डेर मर्व (56 रन पर दो विकेट) की गेंद पर बास डी लीडे को कैच दे बैठे जिससे पहले विकेट की 67 रन की साझेदारी का अंत हुआ. इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में शतक जड़ने वाले रविंद्र और यंग ने इसके बाद पारी को संभाला. न्यूजीलैंड के बल्लेबाज अच्छी लय में दिखे लेकिन नीदरलैंड के गेंदबाज भी रन गति पर अंकुश लगाने में सफल रहे.

यंग और रविंद्र हालांकि अर्धशतक पूरे करने के बाद क्रमश: पॉल वान मीकेरन (59 रन पर दो विकेट) और वान डेर मर्व का शिकार बने। यंग ने वान मीकेरन की गेंद को पुल करने की कोशिश में बास डी लीडे को कैच थमाया जबकि रविंद्र विकेटकीपर स्कॉट एडवर्ड्स को कैच दे बैठे. लैथम और डेरिल मिशेल (47 गेंद में 48 रन) ने चौथे विकेट के लिए 53 रन जोड़कर रन गति में इजाफा किया. लैथम जब अर्धशतक पूरा करने के बाद दत्त की गेंद पर स्टंप होकर सातवें बल्लेबाज के रूप में पवेलियन लौटे तो टीम का स्कोर 49वें ओवर में 293 रन था. मिशेल सेंटनर ने 17 गेंद में नाबाद 36 रन की पारी खेली जिससे न्यूजीलैंड अंतिम तीन ओवर में 50 रन जोड़ने में सफल रहा.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\