खेल की खबरें | न्यूजीलैंड ने लंच तक तीन विकेट 92 रन पर गंवाये
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. आफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर ने दो विकेट लेकर न्यूजीलैंड को अच्छी शुरूआत नहीं करने दी और भारत के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को मेहमान टीम ने लंच तक तीन विकेट 92 रन पर गंवा दिये ।
मुंबई, एक नवंबर आफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर ने दो विकेट लेकर न्यूजीलैंड को अच्छी शुरूआत नहीं करने दी और भारत के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को मेहमान टीम ने लंच तक तीन विकेट 92 रन पर गंवा दिये ।
सुंदर ने 26 रन देकर दो विकेट लिये जो श्रृंखला में अब तक 13 विकेट ले चुके हैं । वहीं तेज गेंदबाज आकाश दीप ने भारत को पहली सफलता दिलाई ।
लंच के समय विल यंग 38 और डेरिल मिचेल 11 रन बनाकर खेल रहे थे ।
सुंदर ने टॉम लैथम (28) और रचिन रविंद्र (पांच) के विकेट चटकाये । पुणे टेस्ट में 11 विकेट लेने वाले सुंदर ने जल्दी ही लय पकड़कर कीवी बल्लेबाजों का डिफेंस तोड़ दिया ।
उन्होंने तीसरे ओवर में कीवी कप्तान को बाहर निकलकर खेलने पर मजबूत किया और बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद आफ स्टम्प पर जा लगी । रविंद्र भी बीसवें ओवर में ठीक इसी अंदाज में आउट हुए ।
इससे पहले तीसरे ओवर में मोहम्मद सिराज ने डेवोन कोंवे को पगबाधा आउट कर दिया था लेकिन बल्ले का भीतरी किनारा लगने से बल्लेबाज के पक्ष में फैसला गया । कोंवे उस समय चार रन पर थे और इस जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके । आकाश ने चौथे ओवर में उन्हें पगबाधा आउट कर दिया ।
श्रृंखला पहले ही 2 . 0 से जीत चुकी न्यूजीलैंड टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था ।
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की भारतीय टीम में वापसी हुई है जिन्होंने बीमार जसप्रीत बुमराह की जगह ली ।
कीवी टीम ने बायें हाथ के स्पिनर मिचेल सेंटनेर की जगह ईश सोढी और टिम साउदी की जगह मैट हेनरी को शामिल किया है । सेंटनेर ने पुणे टेस्ट में 13 विकेट लिये थे जो भुजाओं में खिंचाव के कारण बाहर हैं ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)