देश की खबरें | दिल्ली में सोमवार को 9,700 से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 टीके लगाए गए
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. टीकाकरण अभियान के चौथे सप्ताह में सोमवार को दिल्ली में 9,700 से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 टीके लगाए गए, जो निर्धारित संख्या का 54 प्रतिशत से कुछ अधिक है।
नयी दिल्ली, आठ फरवरी टीकाकरण अभियान के चौथे सप्ताह में सोमवार को दिल्ली में 9,700 से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 टीके लगाए गए, जो निर्धारित संख्या का 54 प्रतिशत से कुछ अधिक है।
स्वास्थ्य कर्मियों के अलावा, अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को भी पिछले कुछ दिनों से टीके लगाए जा रहे हैं, जिनमें पुलिस, नागरिक सुरक्षा कर्मी, जल बोर्ड और बिजली विभाग के कर्मचारी शामिल हैं।
इसके अलावा, टीकाकरण के निर्धारित दिनों की संख्या भी बढ़कर अब सप्ताह में छह दिन कर दिए गए हैं। अब सोमवार से लेकर शनिवार तक टीके लगाए जाते हैं, जबकि शुरू में हफ्ते में सिर्फ चार दिन- सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को टीके लगाए जाते थे।
शुरुआत में रफ्तार धीमी होने के बाद पिछले कुछ दिनों में टीकाकरण अभियान ने गति पकड़ी है।
अधिकारियों ने कहा कि आठ फरवरी को टीकाकरण की लक्षित संख्या 18,000 थी।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "आज, 9,740 लोगों को कोरोना वायरस के टीके लगाए गए और 11 व्यक्तियों में एईएफआई (टीकाकरण के बाद के प्रतिकूल प्रभाव) के मामले सामने आए।"
उल्लेखनीय है कि 16 जनवरी को देशभर में कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)