विदेश की खबरें | गाजा में इजराइल की बमबारी में 30 से अधिक फलस्तीनी मारे गए

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. वहीं यमन में ईरान समर्थित विद्रोहियों के खिलाफ अमेरिका के एक नए हमले से इजराइल-हमास युद्ध क्षेत्रीय संघर्ष में तब्दील होने की आशंका बढ़ गई है।

श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

वहीं यमन में ईरान समर्थित विद्रोहियों के खिलाफ अमेरिका के एक नए हमले से इजराइल-हमास युद्ध क्षेत्रीय संघर्ष में तब्दील होने की आशंका बढ़ गई है।

दक्षिणी इजराइल पर 7 अक्टूबर को हमास के घातक हमले के बाद युद्ध की शुरुआत के बाद से ही व्यापक संघर्ष की आशंकाएं उत्पन्न हो गई थीं।

इसके बाद से नये मोर्चे तेजी से खुले, ईरान समर्थित समूह - यमन में हुती विद्रोही, लेबनान में हिजबुल्ला और इराक और सीरिया में ईरान समर्थित मिलिशिया - द्वारा विभिन्न तरह के हमले किये गए हैं। शुरुआत से ही, अमेरिका ने तनाव बढ़ने से रोकने के लिए इस क्षेत्र में अपनी सैन्य उपस्थिति बढ़ा दी।

लाल सागर में वाणिज्यिक जहाजों पर हुती विद्रोहियों के ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद, अमेरिका और ब्रिटेन ने शुक्रवार को विद्रोहियों के खिलाफ कई हवाई हमले किए और अमेरिका ने शनिवार को एक और स्थल पर हमला किया।

युद्ध के एक अन्य परिणाम के तहत, अंतरराष्ट्रीय अदालत ने इस सप्ताह दक्षिण अफ्रीका के आरोपों पर सुनवाई की कि इज़राइल ने फलस्तीनियों के खिलाफ नरसंहार किया है। शिकायत में गाजा में मारे जाने वाले नागरिकों की बढ़ती संख्या और कठिनाइयों का हवाला दिया गया। साथ ही इजराइली नेताओं की भड़काऊ टिप्पणियों को दक्षिण अफ्रीका द्वारा नरसंहार के आरोप के सबूत के रूप में उद्धृत किया गया।

शुक्रवार को जवाबी दलील में इजराइल ने मामले को निराधार बताते हुए खारिज करने को कहा। इजराइल के बचाव पक्ष में दलील दी गई कि इजराइल को विनाश पर आमादा अपने दुश्मन के खिलाफ लड़ने का अधिकार है।

दक्षिण अफ़्रीका ने अदालत से अंतरिम निषेधाज्ञा जारी करने का अनुरोध किया था, जिसमें इजराइल के आक्रमण को रोकने का आह्वान भी शामिल था।

गाजा में युद्ध बेरोकटोक जारी रहा जहां हमास ने इजराइल के हवाई और जमीनी अभियान का कड़ा प्रतिरोध किया है।

गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि पिछले 24 घंटे में 135 फलस्तीनी मारे गए, जिससे युद्ध में मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 23,843 हो गई। युद्ध में घायलों की कुल संख्या 60,000 से अधिक हो गई है।

इजराइली की ओर से शनिवार तड़के हवाई हमले के बाद, गाजा के नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए वीडियो में बचावकर्मियों को गाजा शहर में एक इमारत के टूटे हुए मलबे में टॉर्च की रोशनी में खोजते हुए दिखाया गया।

वीडियो में बचावकर्मियों को कंबल में लिपटी एक युवती को ले जाते हुए दिखाया गया है जिसके चेहरे पर चोट लगी थी और कम से कम दो अन्य बच्चे मृत प्रतीत हो रहे थे।

नागरिक सुरक्षा प्रवक्ता महमूद बासल के अनुसार, दराज इलाके में घर पर हमले में कम से कम 20 लोग मारे गए।

मिस्र की सीमा पर दक्षिणी शहर राफा के पास शुक्रवार देर रात किये गए एक अन्य हमले में दो बच्चों सहित कम से कम 13 लोग मारे गए।

इजराइल ने दलील दी है कि नागरिकों के बड़ी संख्या में हताहत होने के लिए हमास जिम्मेदार है क्योंकि वह अपने लड़ाकों के लिए नागरिक इमारतों का उपयोग करता है और घनी आबादी वाले शहरी क्षेत्रों से हमले शुरू करता है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि गाजा में युद्ध के रविवार को अपने 100वें दिन में प्रवेश करने के साथ ही क्षेत्र के 36 अस्पतालों में से केवल 15 अभी भी आंशिक रूप से कार्यात्मक हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\