देश की खबरें | झारखंड के लातेहार में माओवादी समूह ने पांच सुरक्षाकर्मियों को पीटा, वेटब्रिज में आग लगाई
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. झारखंड के लातेहार में माओवादियों ने रविवार रात को पांच सुरक्षा गार्ड को पीटा और डीवीसी कोयला खदान के वेटब्रिज को आग लगा दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
लातेहार (झारखंड), 21 अगस्त झारखंड के लातेहार में माओवादियों ने रविवार रात को पांच सुरक्षा गार्ड को पीटा और डीवीसी कोयला खदान के वेटब्रिज को आग लगा दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
वेटब्रिज भारी वाहनों और भारी सामान का वजन करने वाला बड़ा तराजू होता है।
घटना राज्य की राजधानी रांची से करीब 110 किलोमीटर दूर लातेहार थाना अंतर्गत ट्यूबयुक्त डीवीसी कोयला खदान क्षेत्र में देर रात करीब दो बजे हुई।
लातेहार थाना प्रभारी आशुतोष कुमार ने कहा कि माओवादियों के धड़े झारखंड लाल टाइगर (जेएलटी) ने मौके पर एक पर्चा छोड़कर घटना की जिम्मेदारी ली।
उन्होंने कहा, ‘‘माओवादी समूह ने पांच निजी सुरक्षा कर्मियों को पीटा और भारी सामान का वजन करने वाली इकाई को आग लगा दी।’’
पर्चे में माओवादी समूह ने धमकी दी कि अगर संगठन के साथ बातचीत के बिना ऐसे ही खनन कार्य चलता रहा तो कंपनी को परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)