देश की खबरें | मुंबई के धारावी की झुग्गियों में भीषण आग, कोई हताहत नहीं

मुंबई, 22 फरवरी मुंबई की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी की कुछ झुग्गियों में बुधवार तड़के भीषण आग लग गई। हालांकि किसी के घायल होने की खबर नहीं है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि धारावी दमकल केंद्र के पास कमला नगर और शाहू नगर इलाकों में तड़के करीब सवा चार बजे कुछ झुग्गियों में आग लग गई।

एक निगम अधिकारी ने बताया, ‘‘कम से कम 12 दमकल गाड़ियां, आठ पानी के टैंकर और अन्य दमकल वाहन आग बुझाने के अभियान में जुटे हैं।’’

उन्होंने बताया कि आग कुछ झोपड़ियों तक ही सीमित है, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

अधिकारी के अनुसार, मुंबई पुलिस, बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के प्रशासनिक वार्ड और कई अन्य एजेंसी के कर्मचारी घटनास्थल पर मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

विस्तृत ब्योरे की प्रतीक्षा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)