देश की खबरें | उज्जैन कुम्भ के लिए व्यवस्थाएं देखने प्रयागराज पहुंची मध्यप्रदेश पुलिस

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उज्जैन में 2028 में लगने वाले कुम्भ की तैयारियों के लिए मध्यप्रदेश पुलिस, महाकुम्भ 2025 में उत्तर प्रदेश पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के मॉडल का अध्ययन कर रही है।

महाकुम्भ नगर, 29 दिसंबर उज्जैन में 2028 में लगने वाले कुम्भ की तैयारियों के लिए मध्यप्रदेश पुलिस, महाकुम्भ 2025 में उत्तर प्रदेश पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के मॉडल का अध्ययन कर रही है।

सहायक पुलिस आयुक्त राजकुमार मीणा ने बताया कि मध्यप्रदेश पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रयागराज का दो दिनों का दौरा किया। महाकुम्भ 2025 में सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण समेत अन्य व्यवस्थाओं को बारीकियों से समझने के लिए दोनों प्रदेशों के पुलिस अधिकारियों के बीच बैठक हुई।

उन्होंने बताया कि इस बैठक में मध्यप्रदेश पुलिस ने महाकुम्भ में कृत्रिम मेधा (एआई) के इस्तेमाल, साइबर अपराध से निपटने की प्रणाली आदि की जानकारी ली।

उज्जैन के अधिकारियों ने मेला क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का भ्रमण करके उत्तर प्रदेश पुलिस की तैयारियों को देखा तथा समझा।

मध्यप्रदेश के पुलिस उपमहानिरीक्षक (एटीएस) तरुण कौशिक ने कहा कि अन्य प्रदेशों की पुलिस को उत्तर प्रदेश पुलिस के मॉडल को अपनाना चाहिए। मध्यप्रदेश पुलिस उज्जैन कुम्भ के दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस से समन्वय बनाकर काम करेगी।

कौशिक ने उत्तर प्रदेश पुलिस तथा प्रयागराज पुलिस की सराहना करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस के अधिकारी सभी स्तर के पुलिसकर्मियों के रहने, खानपान और उनकी छोटी से छोटी जरूरतों का ध्यान रख रहे हैं जो सीखने लायक है।

मीणा ने बताया कि मध्यप्रदेश के पुलिस महानिरीक्षक (उज्जैन जोन) उमेश जोगा, पुलिस उपमहानिरीक्षक (उज्जैन रेंज) नवनीत भसीन और पुलिस उपाधीक्षक (उज्जैन) भारत सिंह यादव को कानून व्यवस्था, सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण, कृत्रिम मेधा का विभिन्न तरह से इस्तेमाल, साइबर अपराध के खतरों से बचाव, जल पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था आदि कई तरह की जानकारी दी गईं।

उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश पुलिस से आये हुए अधिकारियों को आईसीसीसी और कुम्भ मेला क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का भ्रमण भी कराया गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\