देश की खबरें | मध्य प्रदेश : नशेड़ी पिता से परेशान बालक और उसकी बहन को देख-भाल के लिए बुआ को सौंपा गया

इंदौर, 25 अक्टूबर मध्यप्रदेश के इंदौर में अपने नशेड़ी पिता के बुरे बर्ताव से परेशान आठ साल के बालक और उसकी 21 वर्षीय बहन को प्रशासन ने सोमवार को उसकी बुआ को अस्थायी रूप से सौंप दिया ताकि दोनों की अच्छी तरह देखभाल हो सके।

महिला और बाल विकास विभाग के प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी रामनिवास बुधोलिया ने बताया कि एक स्थानीय अखबार में छपी खबर का संज्ञान लेते हुए बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) ने इन भाई-बहन की मर्जी के मुताबिक यह फैसला किया।

उन्होंने बताया, ‘‘सीडब्ल्यूसी को बालक ने बताया कि नशे का आदी उसका पिता कोई काम-धाम नहीं करता और नशे में धुत्त होकर जरा-जरा सी बात पर नाराज होकर उसे बुरी तरह पीटता है। इस कारण बच्चा अपने पिता से बहुत भयभीत रहता है।’’

बुधोलिया ने बताया कि नशेड़ी पिता के बुरे बर्ताव से बालक की 21 वर्षीय बहन भी परेशान है और इन भाई-बहन ने सीडब्ल्यूसी के सामने कहा कि वे अपनी बुआ के साथ रहना चाहते हैं।

अधिकारी ने बताया कि सीडब्ल्यूसी ने बालक और युवती के माता-पिता को नोटिस जारी कर मंगलवार को तलब किया है। उन्होंने बताया, ‘‘सीडब्ल्यूसी इन भाई-बहन के साथ बुरे बर्ताव को लेकर दम्पति से सवाल करेगी और इसके बाद उचित कदम उठाएगी।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)