देश की खबरें | धूल नियंत्रण नियमों का बार-बार उल्लंघन करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी:गोपाल राय

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को कहा कि कई बार चेतावनी दिये जाने के बावजूद भी बड़े निर्माण और तोड़ फोड़ कार्यों वाले स्थानों पर धूल नियंत्रण नियमों का उल्लंघन करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, नौ अक्टूबर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को कहा कि कई बार चेतावनी दिये जाने के बावजूद भी बड़े निर्माण और तोड़ फोड़ कार्यों वाले स्थानों पर धूल नियंत्रण नियमों का उल्लंघन करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

राय ने कहा कि निर्माण एवं तोड़फोड़ कार्य वाले 20,000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल से बड़े स्थलों पर ‘एंटी-स्मॉग गन’ स्थापित करना अनिवार्य है।

यह भी पढ़े | Bhima Koregaon Case: एनआईए ने भीमा कोरेगांव मामले में 8 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया.

‘एंटी-स्मॉग गन’ हवा में काफी तेज गति से पानी का छिड़काव करता है, जिससे धूल कण नीचे जमीन पर बैठ जाते हैं।

उन्होंने फिक्की ऑडिटोरियम में इसी तरह के एक स्थल पर निरीक्षण के दौरान यह बात कही।

यह भी पढ़े | उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री Yogi Adityanath की बड़ी चेतावनी, बोले- नए यूपी में माफियाओं को संरक्षण नहीं, केवल मानमर्दन.

उन्होंने कहा कि ऐसे 39 स्थल हैं, जहां 20,000 वर्ग मी से अधिक क्षेत्रफल है। इनमें से छह स्थानों पर ‘एंटी-स्मॉग गन नहीं है और उन्हें काम रोकने को कहा गया है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘यहां गंभीर उल्लंघन हो रहा है। तोड़ फोड़ कार्यों से निकले मलबे को ढंका नहीं गया है और एंटी-स्मॉग गन भी स्थापित नहीं किया गया है। यदि वे फिर भी काम जारी रखते हें तो ठेकेदारों के खिलाफ कानूनी एवं वित्तीय कार्रवाई की जाएगी। ’’

मंत्री ने कहा कि निर्माण एवं तोड़फोड़ कार्यों वाले स्थलों के आकार भले ही कुछ भी हों, वहां धूल से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिये निर्देश जारी किये गये हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\