देश की खबरें | शिंदे-फडणवीस की देर रात बैठक, शरद पवार गुट ने कहा : शिवसेना विधायकों में नाराजगी साबित हुई

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पार्टी विधायकों में असंतोष के बीच उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता देवेन्द्र फडणवीस से बृहस्पतिवार देर रात मुलाकात की। सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी।

मुंबई, सात जुलाई महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पार्टी विधायकों में असंतोष के बीच उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता देवेन्द्र फडणवीस से बृहस्पतिवार देर रात मुलाकात की। सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी।

अजित पवार और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के आठ विधायकों को राज्य मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने से शिवसेना विधायकों के असहज होने की खबरों का शिंदे द्वारा खंडन किए जाने के कुछ दिन बाद यह बैठक हुई। शिंदे ने दावा किया है कि वह 2024 तक मुख्यमंत्री बने रहेंगे।

रविवार को महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में राकांपा नेताओं के शामिल होने से मंत्रियों की संख्या अब 29 हो गई है। मंत्रिमंडल में अभी 14 और मंत्री नियुक्त किए जा सकते हैं।

दोनों नेताओं की देर रात हुई बैठक के बारे में शरद पवार नीत राकांपा गुट ने कहा कि इससे साबित होता है कि मंत्रिमंडल में राकांपा विधायकों को शामिल किए जाने से शिंदे नीत शिवसेना और भाजपा की राज्य इकाई में अंसतोष है।

शरद पवार खेमे के प्रवक्ता महेश तपासे ने कहा कि शिंदे के विधायकों को लगता है कि अगर अजित पवार और उनके विधायकों को बड़े पद मिलते हैं तो जिस उद्देश्य के लिए वे (शिंदे नीत शिवसेना के विधायक) बागी हुए और उद्धव ठाकरे नीत महा विकास आघाडी सरकार गिराई गई, वह सब व्यर्थ हो जाएगा।

तपासे ने एक बयान में कहा, ''शिंदे के विधायकों में इस बात को लेकर बेचैनी है कि वे कैसे दोबारा मतदाताओं को अपना चेहरा दिखाएंगे।''

उन्होंने दावा किया कि शिवसेना के विधायक इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं हैं कि उन्हें मंत्री पद मिलेगा भी या नहीं।

तपासे ने दावा किया, ''देर रात शिंदे और फडणवीस की बैठक से यह साबित हो गया है कि विधायकों में अंसतोष है।''

राकांपा संस्थापक शरद पवार बृहस्पतिवार देर रात दिल्ली से लौटे और उन्होंने दक्षिण मुंबई स्थित अपने आवास 'सिल्वर ओक' में प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जयंत पाटिल और अन्य नेताओं से मुलाकात की। पवार शनिवार को नासिक जिले का दौरा करेंगे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\