Covid-19: चंदा जुटाने के कार्यक्रम में साथ आएंगी अभिनय, संगीत और खेल जगत की हस्तियां, देखें सूची

मनोरंजन और खेल जगत की हस्तियां तीन मई को आयोजित हो रहे एक डिजिटल समारोह में साथ आ रही हैं जिसके जरिए कोरोना वायरस वैश्विक महामारी को रोकने के लिए अग्रिम मोर्चे पर काम कर रहे कर्मियों के लिए चंदा जुटाया जाएगा. इस कार्यक्रम से जमा होने वाली तमाम राशि, राहत प्रयासों को समर्थन देने के लिए संगठन ‘गिव इंडिया’ द्वारा चलाए जा रहे ‘भारत कोविड प्रतिक्रिया कोष’ में दी जाएगी.

कोरोना वायरस (Photo Credits: Unsplash)

मुंबई, 2 मई: मनोरंजन और खेल जगत की हस्तियां तीन मई को आयोजित हो रहे एक डिजिटल समारोह में साथ आ रही हैं जिसके जरिए कोरोना वायरस (Coronavirus) वैश्विक महामारी को रोकने के लिए अग्रिम मोर्चे पर काम कर रहे कर्मियों के लिए चंदा जुटाया जाएगा. फेसबुक (Facebook) ने प्रत्येक घर से चंदा जुटाने के मकसद से ‘आई फॉर इंडिया’ कार्यक्रम के लिए भारतीय मनोरंजन जगत के कुछ बड़े नामों के साथ साझेदारी की है.

इस कार्यक्रम से जमा होने वाली तमाम राशि, राहत प्रयासों को समर्थन देने के लिए संगठन ‘गिव इंडिया’ द्वारा चलाए जा रहे ‘भारत कोविड प्रतिक्रिया कोष’ में दी जाएगी. इस कार्यक्रम के तीन मकसद हैं : घरों में बंद लोगों का मनोरंजन करना, अग्रिम मोर्चे पर काम कर रहे लोगों को श्रद्धांजलि देना और उन लोगों के लिए पैसा जुटाना जिनके पास कोई काम और घर न हो और जिन्हें यह नहीं पता कि उनके अगले भोजन का इंतजाम कैसे होगा.

यह भी पढ़ें: देश में कोरोना वायरस से मृतकों की संख्या 1,218 हुई, संक्रमण मामलों की संख्या 37,336 तक पहुंची

यह चार घंटे का कार्यक्रम तीन मई को दुनियाभर में फेसबुक पर लाइव होगा. इसमें प्रस्तुतियां होंगी तथा करीब 85 भारतीय एवं वैश्विक सितारों का निजी संदेश प्रसारित किया जाएगा. इन सितारों में आमिर खान, शाहरुख खान, अभिषेक बच्चन, प्रियंका चोपड़ा, ऋतिक रोशन, करीना कपूर खान, विद्या बालन, शबाना आजमी, ऐश्वर्या राय बच्चन, आलिया भट्ट, अर्जुन कपूर, सैफ अली खान, रानी मुखर्जी, माधुरी दीक्षित, अक्षय कुमार, दिलजीत दोसांझ, दलकेर सलमान, कैटरीना कैफ, विक्की कौशल, अनुष्का शर्मा, आयुष्मान खुराना, टाइगर श्रॉफ और सोफी टर्नर शामिल हैं.

संगीत बिरादरी से एआर रहमान, ब्रायन एडम्स, मिंडी केलिंग, गुलजार, जावेद अख्तर, जे सीन, उस्ताद अमजद अली खान, जोनस भाई, अमान अली, अयान अली, शंकर एहसान लॉय, सोनू निगम, अनुष्का शंकर, अरिजित सिंह, बादशाह, रेखा भारद्वाज और अन्य लोग मौजूद रहेंगे.

फरहान अख्तर, फराह खान, करण जौहर, किरण राव, जोया अख्तर और खेल के क्षेत्र से रोहित शर्मा, सानिया मिर्जा तथा विराट कोहली भी इस कार्यक्रम का हिस्सा होंगे. ‘गिव इंडिया’ के सीईओ, अतुल सतीजा ने कहा कि सबसे बड़े सोशल मीडिया मंच पर इस समारोह के लाइव होने की वजह से यह दान देने के इच्छुक लाखों लोगों तक पहुंच पाएगा.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

Tags

Coronavirus Coronavirus Death in India Coronavirus Impact Coronavirus in india Coronavirus lockdown Coronavirus Outbreak Coronavirus Pandemic Coronavirus Scare COVID 19 COVID-19 In India COVID-19 Scare Fight Against Coronavirus live breaking news headlines Lockdown Novel Social Distancing अक्षय कुमार अनुष्का शंकर अभिषेक बच्चन अमान अली अयान अली अरिजित सिंह अर्जुन कपूर आलिया भट्ट उस्ताद अमजद अली खान ऋतिक रोशन एआर रहमान ऐश्वर्या राय बच्चन करण जौहर करीना कपूर खान किरण राव कोरोना के खिलाफ जंग कोरोना वायरस कोरोना वायरस का कहर कोरोना वायरस का खौफ कोरोना वायरस का डर कोरोना वायरस महामारी कोरोना वायरस से मौत कोरोना से जंग कोविड-19 कोविड-19 महामारी कोविड-19 संक्रमण कोविड-19 से हाहाकार गुलजार जावेद अख्तर जे सीन जोनस भाई जोया अख्तर दिलजीत दोसांझ नोवेल कोरोना वायरस प्रियंका चोपड़ा फरहान अख्तर फराह खान ब्रायन एडम्स भारत में कोरोना वायरस भारत में कोविड-19 माधुरी दीक्षित मिंडी केलिंग रानी मुख़र्जी लॉकडाउन लॉकडाउन का उल्लंघन वायरस समारोह विद्या बालन शंकर एहसान लॉय शबाना आजमी सैफ अली खान सोनू निगम सोशल डिस्टेंसिंग

\