देश की खबरें | प्रयागराज में किन्नर समाज ने आतंकवाद का पुतला फूंका

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के विरोध में बुधवार को किन्नर समाज ने यहां सिविल लाइंस के सुभाष चौराहे पर आतंकवाद का पुतला दहन किया और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए।

प्रयागराज, 23 अप्रैल कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के विरोध में बुधवार को किन्नर समाज ने यहां सिविल लाइंस के सुभाष चौराहे पर आतंकवाद का पुतला दहन किया और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए।

विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहीं कौशल्यानंद गिरि ने कहा, “कल की इस घटना को लेकर पूरा किन्नर समाज बहुत आक्रोशित है। इसलिए हम सभी ने यहां आतंकवाद का पुतला फूंका है। बहुत से लोग कहते हैं कि आतंकवादी का कोई जाति धर्म नहीं होता। अगर ऐसा है तो आतंकियों ने धर्म पूछकर पर्यटकों को क्यों मारा?”

उन्होंने कहा, “इस आतंकी घटना में हमारे हिंदू भाई मारे गए, इसको लेकर हम बहुत आक्रोशित हैं। जब तक यह पाकिस्तान रहेगा, हमारे हिंदू भाई मारे जाते रहेंगे। मेरा (प्रधानमंत्री नरेन्द्र) मोदी जी से यही अनुरोध है कि आतंकवादियों को पाल रहे पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए।”

किन्नर समाज से बड़ी संख्या में लोगों ने आतंकवाद का पुतला फूंकने के साथ ही पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवादी मुर्दाबाद के नारे लगाए।

इस बीच, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी नेता पवन श्रीवास्तव की अगुवाई में बुधवार को सुभाष चौराहे पर पाकिस्तान के राष्ट्रीय ध्वज में आग लगाते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए।

पवन श्रीवास्तव ने कहा कि पहलगाम में आंतकियों ने हिंदू पर्यटकों का धर्म पूछकर उनकी हत्या कर दी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\