खेल की खबरें | खंडूरी का शतक, उत्तराखंड ने आंध्र के खिलाफ एक विकेट पर 232 रन बनाए
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. सलामी बल्लेबाज प्रियांशु खंडूरी के प्रथम श्रेणी करियर के दूसरे शतक से उत्तराखंड ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच के पहले दिन बुधवार को यहा आंध्र के खिलाफ एक विकेट पर 232 रन बनाए।
विजयनगर (आंध्र), पांच नवंबर सलामी बल्लेबाज प्रियांशु खंडूरी के प्रथम श्रेणी करियर के दूसरे शतक से उत्तराखंड ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच के पहले दिन बुधवार को यहा आंध्र के खिलाफ एक विकेट पर 232 रन बनाए।
दिन का खेल खत्म होने पर 29 साल के खंडूरी 107 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि कप्तान रविकुमार समर्थ 30 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं।
खंडूरी ने अवनीश सुधा (86 रन, 158 गेंद) के साथ पहले विकेट के लिए 157 रन जोड़कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई।
बाएं हाथ के स्पिनर ललित मोहन ने अवनीश को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा।
खंडूरी ने इसके बाद समर्थ के साथ दूसरे विकेट के लिए 75 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
वर्ष 2017 में पदार्पण करने वाले खंडूरी ने अब तक 272 गेंद का सामना करते हुए 11 चौके मारे हैं।
नागपुर में कप्तान रिषि धवन (नाबाद 47) और मुकुल नेगी (नाबाद 38) के बीच सातवें विकेट की 72 रन की अटूट साझेदारी से हिमाचल प्रदेश ने विदर्भ के खिलाफ छह विकेट पर 263 रन बनाए।
टॉस जीतकर गेंदबाजी करते हुए विदर्भ ने नियमित अंतराल पर विकेट चटकाकर जिससे टीम का स्कोर छह विकेट पर 191 रन हो गया। धवन और नेगी ने इसके बाद पारी को संभाला और टीम की स्थिति बेहतर की।
विदर्भ की ओर से हर्ष दुबे ने 62 रन देकर तीन जबकि अक्षय वखारे ने 42 रन देकर दो विकेट चटकाए।
अहमदाबाद में पुडुचेरी ने अजय रोहेरा (80), आकाश कारगवे (71) और जय पांडे (53) के अर्धशतक से गुजरात के खिलाफ चार विकेट पर 254 रन बनाए।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)