देश की खबरें | कर्नाटक महिला आयोग ने भाजपा नेता सी टी रवि के खिलाफ उच्च स्तरीय जांच की मांग की
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कर्नाटक राज्य महिला आयोग ने विधान परिषद के सभापति बसवराज होरट्टी से 19 दिसंबर को सदन के भीतर मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर के खिलाफ की गई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता सी टी रवि की कथित अपमानजनक टिप्पणियों के संबंध में उच्च स्तरीय जांच का आदेश देने का आग्रह किया है।
बेंगलुरु, 21 दिसंबर कर्नाटक राज्य महिला आयोग ने विधान परिषद के सभापति बसवराज होरट्टी से 19 दिसंबर को सदन के भीतर मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर के खिलाफ की गई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता सी टी रवि की कथित अपमानजनक टिप्पणियों के संबंध में उच्च स्तरीय जांच का आदेश देने का आग्रह किया है।
आयोग की अध्यक्ष नागलक्ष्मी चौधरी ने होरट्टी को पत्र लिखकर कहा कि भाजपा नेता रवि ने महिलाओं का अपमान किया है और उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाई है।
उन्होंने पत्र में लिखा, ‘‘विधान परिषद सदस्य सी टी रवि द्वारा महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर के खिलाफ अभद्र एवं असंवैधानिक शब्दों का इस्तेमाल कर उन्हें अपमानित करने की कथित घटना की उच्च स्तरीय जांच का अनुरोध करती हूं।’’
उन्होंने आरोप लगाया कि रवि ने इस प्रतिष्ठित सदन में एक महिला मंत्री के खिलाफ निम्नतर स्तर के असंवैधानिक शब्दों का इस्तेमाल किया जो देश की महिलाओं, उनकी गरिमा एवं उनकी भावनाओं का अपमान है।
उन्होंने होरट्टी से इस मामले पर गंभीरता से विचार करने और उच्च स्तरीय जांच का आदेश देने का अनुरोध किया।
रवि को कर्नाटक विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन बेलगावी में हुई घटना के तुरंत बाद 19 दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया गया था। बाद में रवि को बेंगलुरु लाया गया।
कर्नाटक उच्च न्यायालय ने उनकी रिहाई का आदेश देते हुए उनकी गिरफ्तारी को अवैध ठहराया था और कहा था कि इस दौरान उचित प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)