देश की खबरें | ‘कल्लाक्कडल’ के कारण केरल, दक्षिण तमिलनाडु की तटरेखाओं पर खतरा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केरल के तटीय इलाकों और तमिलनाडु के दक्षिणी तटीय हिस्सों में सोमवार देर रात साढ़े 11 बजे तक मौसम संबंधी ‘‘कल्लाक्कडल परिस्थिति’’ (समुद्र में अचानक उफान के कारण तेज लहरें उठना) की आशंका के मद्देनजर एक केंद्रीय एजेंसी ने मछुआरों और तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए अलर्ट जारी किया है।

तिरुवनंतपुरम, 29 अप्रैल केरल के तटीय इलाकों और तमिलनाडु के दक्षिणी तटीय हिस्सों में सोमवार देर रात साढ़े 11 बजे तक मौसम संबंधी ‘‘कल्लाक्कडल परिस्थिति’’ (समुद्र में अचानक उफान के कारण तेज लहरें उठना) की आशंका के मद्देनजर एक केंद्रीय एजेंसी ने मछुआरों और तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए अलर्ट जारी किया है।

भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना सेवा केंद्र (आईएनसीओआईएस) ने कहा, ‘‘चूंकि समुद्र में तेज उथल-पुथल की आशंका है, इसलिए प्राधिकारियों के निर्देशों का पालन करते हुए खतरे वाले क्षेत्रों से दूर रहें।’’

देश में मछुआरों के लिए मौसम संबंधी चेतावनी जारी करने वाली एजेंसी आईएनसीओआईएस ने लोगों को बंदरगाह में मछली पकड़ने वाली नौकाओं को सुरक्षित तरीके से बांधने की सलाह दी है।

उसने यहां जारी बयान में कहा, ‘‘नौकाओं के बीच सुरक्षित दूरी रखने से टक्कर होने के खतरे से बचा जा सकता है। मछली पकड़ने के उपकरणों की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए।’’

आईएनसीओआईएस ने लोगों को समुद्र तट पर नहीं जाने और समुद्री गतिविधियां नहीं करने की सलाह दी है।

‘कल्लाक्कडल’ शब्द का शाब्दिक अर्थ है-समुद्र की ऐसी परिस्थिति जो चोर की तरह अचानक आती है।

आईएनसीओआईएस ने कहा कि समुद्री लहरों में उछाल हिंद महासागर के दक्षिणी हिस्से में बिना किसी विशेष संकेत या चेतावनी के अचानक आने वाली तेज हवाओं का परिणाम है, इसलिए इसे ‘कल्लाक्कडल’ नाम दिया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\